अब सप्ताह में 5 दिन खुलेंगें बाजार

0
243

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी में जहां 55 घंटे का लाॅकडाउन लगाया गया वहीं लाॅकडाउन के दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे, नगीना में बाजारो में सन्नाटा पसरा रहा, सभी दुकाने, बाजार और रेड़िया बंद रही, यूपी में अब कोरोना को देखते हुए लाॅकडाउन की नई प्रक्रिया लागू की गई है सूबे में अब प्रत्येक षनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहेगा, मतलब सप्ताह में अब 5 ही दिन बाजार खुलेंगें और वीकैंड पर दो दिन बाजार और दफ़्तर बंद रहेगें