भाकियू ने मांगे मनवाने के बाद धरना समाप्त किया

0
275

जनपद संभल में खिरनी बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में दो बिजली घरों को जोड़ने, जर्जन हालत में लटक रही विद्युत लाईनों को बदलने, डबल ग्रुप में बिजली सप्लाई देने और किसानों के विरूद्ध हुई एफआईआर रद्द करने की मांगें उठाई गई। महापंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि पूरे देश में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है और सबसे कम बिजली की सप्लाई भी उत्तर प्रदेश में ही है। इस मौके पर किसानों ने पंचायत से ऐलान किया कि यदि 2 बजे तक बिजली विभाग के अधिकारी किसानों के बीच आकर किसानों की मांगें मानने को तैयार नही हुए तो संभल-अनूपशहर मार्ग को जाम कर लिया जायेगा।

जिसपर 2 बजने से पहले ही संभल उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चैधरी और बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार मौके पर पहंुचे और किसानों की मांगे सुनकर उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की और किसानों की सभी मांगों को मानने का निर्णय लिया गया जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना समाप्त किया गया।