बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

0
311

धामपुर नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता के कार्यालय में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नगर में बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए बंदरों को पकड़कर जंगल में छुड़वान, नगर के चार प्रमुख नालों की सफाई कराने को 5 कर्मचारी 10 दिनों के लिए ठेके पर रखने, ओवरब्रिज तथा सूर्य नगर कालोनी में नए निर्माणाधीन नलकूपों पर आडसोर्सिंग के माध्यम से छह व्यक्तियों को रखे जाने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा पास की गई। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 10 मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा में दिलशाद के मकान से शकील के मकान तक 2लाख 37 हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके साथ ही नगर पालिका की दुकानों के किरायेदारों ने जो अपनी दुकानें दूसरों को दे रखी हैं उन सभी किरायेदारों की जांच कराकर उनके विरूद्ध नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही का मुद्दा भी उठाया गया। बैठक के दौरान नगर पालिका स्थित पालिका के पार्क में आवागमन के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा फीस रखने का प्रस्ताव रखा गया इस पर सभासदों ने धामपुर नगर पालिका के पार्क को जिले के अन्य पालिकाओं के पार्कों की तुलना में सबसे खराब बताते हुए फीस न लगाने का प्रस्ताव रखा। वहीं बैठक में सभासद जितेन्द्र गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका द्वारा ठेके पर सजल अग्रवाल को रखकर 3 महीने तक कार्य कराया गया मगर सिर्फ 01 महीने का मानदेय देकर उसका उत्पीड़न कर नौकरी से निकाल दिया गया। वहीं सभासदों ने किसी भी कर्मचारी के पुत्र को संविदा के रूप में नौकरी पर न रखने का प्रस्ताव रखा लेकिन यह प्रस्ताव सभासदों की आपसी सहमति न बनने के कारण निरस्त हो गया। वहीं सभासद हैदर अली ने बड़ी मण्डी में किसी भी व्यापारी द्वारा निर्माण कार्य न करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता तथा संचालन अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने किया। इस मौके पर पालिका के समस्त सभासद उपस्थित रहे।