जिला कारागार में छ: दिवसीय ओलंपियाड का समापन

0
369

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजनौर जिला कारागार में छः दिवसीय शीतकालीन ओलंपियाड का समापन हो गया। बिजनौर जेल को बंदी सुधार ग्रह की ओर अग्रसर करने की भावना से प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नित नये प्रयास कर समय-समय पर सराहनीय कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और उनकी यह मुहिम रंग लाती हुई दिखाई भी दे रही है। आजादी का अमृत महात्सव के तहत जिला कारागार में छः दिवसीय शीतकालीन ओलंपियाड का आयोजन किया गया था जिसमें कारागार के निरूद्ध बंदियों के मध्य वाॅलीबाॅल, क्रिकेट, रस्साकशी, दौड़, शतरंज, कैरम तथा बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उक्त सभ्ज्ञी प्रतियोगिताओं में रैफरी के रूप में मास्टर शीशपाल सिंह का योगदान सराहनीय रहा। वहीं कारागार के निरूद्ध बंदियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बंदियों को संबोधित भी किया और कहा कि जीवन में खेल कूद के महत्व को समझें और उसमें प्रतिभाग भी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बंदियों में सुधार हेतु इस तरह के कार्यक्रमों को सदैव आयोजित किया जाता रहेगा।

Leave a Reply