बेटे के ईलाज के लिए सरकार से लगाई गुहार

0
257

जनपद संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी चन्द्रशेखर शर्मा ने अपने 10 वर्षीय बेटे के ईलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। चन्द्रशेखर शर्मा के अनुसार जन्म से ही उसके बेटे की किडनी और मूत्राशय खराब है जिसके चलते तभी से उसका ईलाज भी चल रहा है और हफ्ते में तीन से चार बार डायलिसिस जिसमें लगभग 1 लाख रूप्ये का खर्च होता है। चन्द्रशेखर ने बताया कि अब उसके बेटे की किडनी ट्रांसप्लांट का समय आ गया है जिसके ऑपरेशन के लिए लगभग 20 लाख रूप्ये की आवश्यकता है। लेकिन चन्द्रशेखर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने बेटे का ईलाज कराने में असमर्थ है। जिसके लिए चन्द्रशेखर शर्मा ने सरकार से सरकारी मदद की गुहार लगाई है जिससे वह अपने बेटे का ईलाज करा सके।
बताया जा रहा है कि चन्द्रशेखर शर्मा का 10 वर्षीय बेटे कभी स्कूल नही जा पाया लेकिन फिर भी वो इतना ज़हीन है कि अगर उससे साल में आगामी कोई भी तारीख पूछी जाये तो वह अपने दिमाग से उसका दिन तुरंत ही बता देता है। कहा जा रहा है कि ये बच्चा अपनी ज़हानत की वजह से कई चैनलों पर इंटरव्यू देने भी गया है।