झालू की साक्षी चौधरी पीसीएस जे की परीक्षा पास कर बनी जज

0
106

कस्बा झालू की साक्षी चौधरी ने पीसीएस जे की परीक्षा में 173 वी रैंक प्राप्त की है, जिससे नगरवासियों के साथ साथ जनपदवासी भी गौरान्वित महसूस कर रहे है।
साक्षी चौधरी ने हमारे संवाददाता को बताया कि उसके यहाँ तक पहुचने का सबसे बड़ा श्रेय व उनकी कामयाबी का राज उनकी फैमिली का सपोर्ट है, जो उनके साथ कदम कदम पर खड़ी रही है। साक्षी ने बताया कि उन्हें अपने दादा जी व पिता से बहुत कुछ सीखने को मिला, उनकी माता एक स्कूल भी चलाती है, जिसमे उन्होंने भी 8वी तक पढ़ाई की है। साक्षी के पिता एक एडवोकेट थे और उनका सपना भी उन्हें न्यायिक सेवा में देखने का था, साक्षी ने बताया शुरू में वो इंजीनियर बनना चाहती है, परन्तु उनके चाचा जितेंद्र चौधरी ने उनका मार्गदर्शन किया, और वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई करने चली गयी, और फिर उनका लक्ष्य सिर्फ पीसीएस जे उत्तीर्ण करना था, उन्होंने इससे पहले बिहार पीसीएस जे की परीक्षा भी दी थी, उसमे भी साक्षी इंटरव्यू तक पहुचने में कामयाब हो गयी थी। इसके बाद इन्होंने दूसरे बार में यूपी पीसीएस जे की परीक्षा दी, जिसमें वो कामयाब रही और 173वी रेंक प्राप्त की। साक्षी शादीशुदा है और उनके पति नोएडा की एक कम्पनी इंजीनियर है। वही साक्षी के घर जाकर कांस्टेबल अमित दलाल व कांस्टेबल राजीव कुमार ने साक्षी को शुभकामनाए प्रेसित की।

Leave a Reply