बिजनौर में लॉकडाउन का व्यापक असर, डीएम—एसपी ने लिया जायजा

0
261

देश  भर के साथ साथ अब उत्तरप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातर बढ़ते जा रहे अनलाॅक के बाद से सूबे में तेज़ी से कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है कोरोना की चैन तोड़ने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 55 घंटो के लाॅकडाउन की घोशणा की, शुक्रवार  की रात 10 बजे से प्रदेश में शुरू  हुए लाॅकडाउन को लेकर बिजनौर जनपद में भी लाॅकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला, बाजार बंद रहे, रोडवेज़ बसो और प्राइवेट वाहनो के चक्का जाम हो गया, सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा, लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये पुलिस भी मुस्तैद दिखी, जनपद की सीमायें पहले ही सील कर दी गई, साथ ही सीमाओं पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही, पुलिस ने बेवहज घरो से बाहर घूम रहे लोगो पर कार्यवाही की, और लोगो के चालान भी काटे,  बिजनौर की सीमा से सटे उत्तराखंड बार्डर पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रही, पुलिस ने जिले में पड़ने वाले यूपी उत्तराखंड के दोनो बार्डरर्स पर सघन चैकिंग अभियान चलाया, जिलाधिकारी रमाकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी भी दिन भर जनपद के अलग अलग इलाको में जा जाकर लाॅकडाउन का जायजा लेते रहे, जिलाधिकारी के अलावा अपने अपने तहसील क्षेत्रो में उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने भी लाॅकडाउन का जायजा लिया जिलाधिकारी ने सभी लोगो से लाॅकडाउन के निर्देशों  का पालन करने की भी अपील की