बिजनौर में चलाया गया सेनेटाईजेशन अभियान

0
269

कोरोना की चैन तोड़ने के लिये यूपी में 55 घंटे का लाॅकडाउन लगाया गया, बिजनौर में भी लाॅकडाउन का पालन देखने को मिला, लेकिन इसी बीच जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर दोहरा प्रहार करने का काम किया, लाॅकडाउन से जहां संक्रमण फैलने पर ब्रेक लगेगा वहीं बिजनौर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश  पर दमकल की टीम ने शहर  भर के अलग अलग इलाको को सेनेटाईज करने का भी काम किया, बिजनौर में फायर बिग्रेड की टीम ने नगर के सरकारी कार्यालयो, हाॅटस्पाट इलाको और भीड भाड़ रहने वाले सार्वजनिक इलाको को सेनेटाईज कर कोरोना संक्रमण के खतरे को फैलने से रोकने का प्रयास किया, बताते चले कि वक्त कोरोना संक्रमण के साथ साथ जिले में संचारी रोग रोकथाम के लिये भी ग्रामीण और सहरी इलाको में भी विशेष  तौर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है