बिजनौर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सहित मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
123

जिलाधिकारी बिजनौर उमेष मिश्रा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय विवेक कालेज बिजनौर में आयोजित पीठासीन अधिकारी सहित मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 19 व 20 अप्रैल 2023 को दो पालियों में कराया जा रहा है। प्रथम पाली में पूर्वान्ह दस से साडे़ बारह बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह ढ़ाई बजे से अपरान्ह पांच बजे तक विवेक कालेज बिजनौर के 15 कक्षो में गहन प्रशिक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्ष में 3 3 मास्टर ट्रेनर, प्रोजेक्टर लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से च्च्ज् द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पाली में 603 कार्मिकों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जा रहा है इस प्रकार दो दिनों में 2412 कार्मिक प्रशिक्षित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, प्रभारी अधिकारी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी 15 कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया गया और कार्मिकों से यह अपेक्षा की गई कि सभी लोग गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मास्टर ट्रेनर एवं मतदान कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply