गुलदार मादा के शावक को वन विभाग ने सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा

0
187

बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के ग्राम कुलचाना के किसान गेहूं की फसल काटने के लिए अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे। तभी गांव के निकट एक खेत में गुलदार का शावक मिलने से किसान के रोंगटे खड़े हो गए। उसने तभी शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के किसान इकट्ठा हो गए और उस गुलदार के शावक को घेर लिया था। किसानों में एक हिम्मत वाले व्यक्ति ने गुलदार के शावक की पूंछ पकड़कर उसको उठा लिया तथा उसके तेज गुर्राने पर किसान ने शावक को एक छबड़ी के अंदर बंद कर दिया। शावक के पकड़े जाने की वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना के लगभग 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम ग्राम कुलचाना पहुंची और गुलदार के शावक को अपने कब्जे में लेकर चली गई थी। 2 दिन वन विभाग ने शावक को सुरक्षित रखने के बाद जंगल में छोड़ दिया है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि जब यह शावक यहां घूम रहा था तो इसकी मां भी निश्चित रूप से आसपास के जंगल में होगी जो खतरे की घंटी है। ग्रामीणों का कहना है कि मादा गुलदार अपने बच्चे की तलाश में इधर उधर घूमती हुई आ सकती है। वह खेत में काम कर रहे किसानों को भी अपना निशाना बना सकती है। किसानों ने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग की है।

Leave a Reply