बकरी चराने के लिए गए बच्चों के साथ हुआ ऐसा जिसे देखकर उड़ जाएंगे होश

0
27

संभल के बहजोई निवासी तीन बच्चे विशाल, श्याम और सुब्हान अपनी बकरियां चराने के लिए गए थे। तीनों बच्चे जंगल में तलाब नुमा बने एक गहरे गड्ढे के निकट पहुंच गए। जहां विशाल का पैर चिकनी मिट्टी पर पड़ने से फिसल गया, और वह गड्ढे में गिर गया। विशाल को पानी में डूबता देख सुब्हान ने छलांग लगा दी। सुब्हान ने विशाल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर के बाद दोनों एक साथ डूबने लगे। श्याम ने दोनों साथियों को डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों के शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण तालाब नुमा गड्ढे की ओर दौड़े, सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बमुश्किल गड्ढे से बच्चों को बाहर निकाला। आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विशाल और सुब्हान की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों की मौत की खबर, जब गांव पहुंची तो गांव में सन्नाटा पसर गया। उप जिलाधिकारी चंदौसी संदीप वर्मा ने बताया, कि गहरे पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत हुई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर, पीएम को भेजा गया। मौके पर लेखपाल एवं कानूनगो को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर जो भी इसके लिए दोषी होगा, उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply