उत्तर प्रदेश के जनपदों में लगातार हो रही बरसात के बाद बाढ़ के हालात हुऐ पैदा

0
8

उत्तर प्रदेश के जनपदों में जहां लगातार हो रही बरसात के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर रहे हैं। उसी कड़ी में बजनौर जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 63 करोड़ रुपये जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए हैं जिसको लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों को स्वीकृत की गई, राशि को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बांध व पुल सहित परियोजनाओं में उपयोग करने के निर्देश दिए गए। जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो सके और बाढ़ से ग्रस्त लोगों को राहत पहुंच सके। वहीं दूसरी ओर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान, गुस्साए ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का विरोध करते हुए। नारे बाजी की और अपनी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों का कहना है, कि रावली से लेकर बालावाली तक हर साल बरसात के दिनों में बाढ़ आने से उनके मकान बह जाते हैं। तीन बार पूरे गांव को दोबारा बसाया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्टड्स की जगह पत्थर लगाए जाने की माँग की।