पेमेंट न मिलने पर नगरपालिका ठेकेदार ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया सुसाईड नोट

0
255
चांदपुर में नगरपालिका ठेकेदार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या से पहले ठेकेदार ने सोषल मीडिया पर टवीट कर स्थानीय नगरपालिका चेयरपर्सन पुत्र और उसके साथियो को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया, बताया जा रहा है कि मृतक ठेकेदार का नगरपालिका क्षेत्र में किये गये कार्यो का पिछले लंबे समय से पेमेंट रूका हुआ था, जिसके चलते मृतक मानसिक और आर्थिक रूप से परेषान चल रहा था, मृतक की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा साहिल और चेयरपर्सन पुत्र अरषद काफी करीबी थे, साहिल करीब दो सालो से निर्माण कार्यो में लगा था, और उसका ठेकेदारी का तकरीबन 12 लाख रूपया चेयरपर्सन पुत्र के पास था, आरोप है कि जब साहिल ने चेयरपर्सन पुत्र से अपने पैसे मांगे तो उसने उलटे साहिल को ही फंसाने की धमकी दे डाली, जिससे आहत साहिल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या से पहले साहिल ने सोषल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर चेयरपर्सन पुत्र और उसके साथियों को जिम्मेदार ठहराया है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पुलिस की माने तो आत्महत्या कांड में जो भी लोग दोशी पाये जायेगें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी