आपातकाल से निपटने के लिये बिजनौर पुलिस ने की मॉक ड्रिल

0
265
बिजनौर के शक्ति चैराहे पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी की अगुवाई में भारी पुलिस बल लाॅब लश्कर के साथ एसआरएस मॉल पहुँच गया और माॅल स्थित एक दुकान में ऑपरेशन चलाकर उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया, माॅल में नज़ारा देखकर हर कोई हैरान था, लेकिन कुछ देर बाद पता लगा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये माॅल में पुलिस ड्रिल की जा रही है पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि किसी भी आपात काल स्थिति से निपटने के लिये माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया है जिससे पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता को बनाये रखने के लिये अभ्यास कराया गया है साथ ही एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान जो भी चूक हुई है उन पर भी सुधार को लेकर कड़े कदम उठाये जायेगें

Leave a Reply