बिजनौर पुलिस अधीक्षक उमेशकुमार सिंह के निर्देशन में बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार से जल भर कर लौट रहे शिवभक्त कावड़तियों के लिये सेवा शिविर लगाया, दरअसल सावन माह में प्रतिवर्श 10 हज़ार से अधिक गैर जनपदीय कावड़ती बिजनौर से होते हुए गंगा जल लेने जाते है जिन्हे कई किलोमीटर पैदल सफल पूरा करना पड़ता है इसी को लेकर बिजनौर पुलिस ने मित्रता व्यवहार का परिचय देते हुए कावड़तियों के लिये शिविर लगाया, इस दौरान शिविर में कोतवाली प्रभारी विजेन्द्र राणा ने अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर कावड़तियों की सेवा की, शिविर में कावड़तियो के जलपान, विश्राम से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है षिवभक्तो के लिये जनपद पुलिस द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की भी चैतरफा प्रशंसा हो रही है