आगामी त्यौहार बकरा ईद एवं श्रावण मास में कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक कि गई आयोजित

0
87

चांदपुर में आगामी त्यौहार बकरा ईद एवं श्रावण मास में कावड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी का त्योहार है ।खुले में कुर्बानी ना करें तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी भी ना करें। उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी के समय दूसरे धर्म की आस्था को भी ध्यान में रखना है ।किसी को रास्ते चलते कोई परेशानी न हो। इस वर्ष सावन के दो महीने हैं। एक बढा हुआ महीना अधिक मास है। दोनों महिनो मे श्रावण मास की शिवरात्रि को कावर लेकर शिवभक्त चांदपुर से गुजरेंगे। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर सेवा समिति बनाई जाएगी। जिनको पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे ।इस यात्रा में सभी से सहयोग के लिए अपील की। शांति समिति की बैठक आने वाले लोग कुर्सियां कम होना पर खडे रहे। शहर के व्यापारी ,सभासदों ,पार्टी के नेताओं गणमान्य व्यक्तियों को शांति समिति की बैठक की सूचना न देना, पत्रकारों के लिए मीटिंग की सूचना 15 मिनट पहले देना जैसे मुददो पर भाई लोगों में नाराजगी व्यक्त की। बैठक में समाजसेवी वीरेंद्र राजपूत, आशु गोयल ,ग्राम प्रधान राजीव कुमार, अशफाक प्रधान ,मोहम्मद आमिर, शिवसेना नेता वीर सिंह आदि ने अपने विचार रखे। शांति समिति की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार परमार, शहर इंचार्ज राहुल कुमार सहित अन्य हलकों के इंचार्ज उपस्थित रहे।