पलायन को मजबूर लोग

0
258

21 दिनो के लाॅकडाउन के बाद काम काज के चलते अपने घरो से सैकड़ो किलोमीटर दूर रह रहे मजदूरो ने अपने घरो को लौटना षुरू कर दिया है कारखानो में काम करने वाले निजी क्षेत्र से जुड़े मजदूर वर्ग के हजारो लोगो बिजनौर पंहुच रहे है कुछ लोगो को बसो की मदद से उनके गंतव्यो तक पहंुचाया जा रहा है लेकिन बसो की संख्या कम होने के कारण कुछ लोग अब रेल की पटरी के सहारे अपने घरो को रवाना हो रहे है बिजनौर रेलवे ट्रैक के सहारे कई मजदूर मुरादाबाद और बरेली के लिये जाते दिखे,
स्योहारा में भी मजदूरो की भारी भीड़ देखने को मिली, बसो की संख्या कम होने के कारण लोग अपने घरो को पहुंचने की जुगत में बसो की छतो पर चढ़ गये और छतो पर बैठकर ही सफर करने का मजबूर दिखे, हालाकि लोगो केा कई बसो से रवाना किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी अब भी पलायन कर लौट रहे लोगो के आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है