पर्चे की वैधता एक दिन करने पर सीएमओ की नाराजगी

0
306


जनपद संभल के चंदौसी में निजी चिकित्सकों द्वारा परामर्ष पर्चे की वैधता एक दिन किये जाने पर सीएमओ ने नाराज़गी जाहिर की है। दरअसल चंदौसी में कुछ निजी चिकित्सकों ने परामर्श पर्चे की मान्यता 1 दिन कर दी है जिससे आम लोगों में काफी रोष है। इस मामले में जब मुख्य चिकित्साधिकारी संभल अजय कुमार सक्सैना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परामर्ष पर्चा कम से कम 7 दिन तक मान्य होना चाहिए क्योंकि मरीज एक दिन दवा लेने के बाद फिर से दिखाने तो आएगा ही। इसलिए चिकित्सकों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि वह इस मामले को आईएमए की बैठक में भी रखेंगे और चिकित्सकों से बात कर कहेंगे कि एक दिन का परामर्ष पर्चा बनाना गलत है। पर्चे की मान्यता कम से कम सात दिन होनी चाहिए।

Leave a Reply