परिवहन मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

0
245
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री अशोक कटारियां ने पुलिस लाईन में आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई, इस दौरान उन्होने बताया कि प्रदेष सरकार ने बिजनौर को जो मेडिकल काॅलेज दिया है उसका कार्य 2022 तक पूरा हो जायेगा, इसके साथ ही बिजनौर के छाछरी मोड़ में केंद्रीय विद्यालय के लिये भी जमीन चिन्हित कर ली गई है इस मौके पर परिवहन मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही महिलाओं के लिये बस स्टैंड पर बच्चो को दूध पिलाने के लिये फिडिंग रूम बनाने की योजना बना रही है ताकि सफर के दौरान महिलाओं को अपने नवजात बच्चो को दूध पिलाने के लिये किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े, इस दौरान उन्होने परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी, प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चैधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राठी, धामपुर नगराध्यक्ष राघव षरण गोयल सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे