नाला निर्माण शुरू, चेयरमैन ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया

0
257
धामपुर के मौहल्ला बाड़वान में नाला निर्माण को लेकर नगरपालिका कार्यालय में चल रही स्थानीय लोगो और षिवसैनिको को धरना और भूख हड़ताल उस वक्त खत्म जब पालिका टीम नगर के मौहल्ला बाड़वान में नाला निर्माण कराने के लिये जेसीबी मषीन लेकर पहंुच गई, नाला निर्माण षुरू होने की बात पता चलने पर नगरपालिका कार्यालय में बैठे लोगो ने भी अपना आंदोलन समाप्त कर दिया, नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता और अधिषासी अधिकारी नरेन्द्र कुमार रस्तौगी ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगो को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई, उधर मौहल्ला बाड़वान में नाला निर्माण के लिये पहंुची पालिका टीम को स्थानीय लोगो का विरोध भी झेलना पड़ा, लोगो का विरोध देखते हुए पालिका टीम ने धामपुर एसडीएम से फोर्स की मांग की, एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात कर मौके पर पुलिस बल भेजा, पुलिस पहुँचने पर भी स्थानीय लोगो ने मौके से नाला निकलने का विरोध जताया, जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने विरोध करने वाले लोगो से उनके द्वारा कराये गये निर्माण का नक्षा दिखाने की बात की और अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने की बात कही, तब जाकर लोग षांत हुए और नाला निर्माण के लिये जेसीबी से खुदाई षुरू कराई गई, मौहल्ला निवासी राकेष सैनी ने लोगो की परेषानी देखते हुए नाला निर्माण के लिये जनहित में अपनी जमीन भी दी, नाला निर्माण षुरू होने से अब जल्द ही नाले के किनारे गंदे पानी के भराव से पीड़ित लोगो को राहत मिल सकती है