नहटौर—अस्पलात में बच्चा चोरी होने पर परिजनो ने किया हंगामा

0
273

नहटौर में प्रसब के आयी एक गर्भवती महिला के परिजनो ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा कर दिया, परिजनो का हंगामा बढ़ता देख पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत भी मौके पर पहुंचे , हंगामा बढ़ता देख मौके पर कई थानो की पुलिस तैनात कर दी गई, आरोप है कि मौहल्ला छापेग्रान निवासी तेज़वीर सिंह की 7 महीने की गर्भवती पत्नी ललिता को प्रसव पीड़ा के चलते नहटौर कोतवाली मार्ग स्थित एक निजी चिकित्सक के भर्ती कराया गया था, आरोप है कि डाक्टर और स्टाफ ने महिला की डिलीवरी की और जब परिजनो ने बच्चा दिखाने को कहा तो डाॅक्टर ने बच्चा न होने की बात कहकर परिजनो को टरका दिया, बच्चा न होने की बात सुनकर गुस्सायें परिजनो अस्पताल स्टाफ और डाॅक्टर पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, कई घंटो के बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से भ्रूण होेने की बात
कही गई जिसके बाद पुलिस ने डाॅक्टर ओर नर्स को हिरासत में ले लिया, परिजनो का मानना है कि अस्पताल प्रशासन ने दबाब के चलते किसी और का भ्रूण दिखाया है परिजनो बच्चा अभी भी जीवित होने की बात कहते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है