नगीना में ऐतिहासिक रामडोल जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

0
15

नगीना मे ऐतिहासिक रामडोल जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना में ,एसपी नीरज कुमार जादौन की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा की, त्योहार पर कोई नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी कोई भी ऐसा कार्य न करें ,जिससे दूसरे वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने त्योहारों को मिलजुल कर मनाने पर जोर दिया। राम डोल जुलूस के आयोजकों से निर्धारित समय से जुलूस निकालने की अपील की। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने कहा की त्यौहार भाईचारा और प्रेम के प्रतीक होते हैं। त्योहार ऐसा मनाएं कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम हो। सीओ संग्राम सिंह ने कहा की त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाया जाए। यदि कोई भी शरारती तत्व त्यौहार में बाधा डालता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ,आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में युवा समाजसेवी शेख शाहनावाज खलील, शहर इमाम मुफ्ती ओवैस अकरम, गोपाल शर्मा ,जुल्फिकार आलम व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।