बिजनौर में आयोजित यूपी एसएसएससी- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (च्म्ज्) के पेपर सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार। आपको बता दें 15 अक्टूबर को सुनील सैनी निवासी ग्राम शाहपुर जनपद अंबाला हरियाणा द्वारा थाना कोतवाली शहर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि उसकी ड्यूटी बिजनौर में आयोजित यूपीएसएसएससी- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 ( च्म्ज्) के द्वितीय पाली में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैराज रोड जिला संयोजक एजेंसी सुरक्षा के रूप में लगी थी परीक्षा की दूसरी पारी के दौरान प्रवेश द्वार पर एडमिट कार्ड व अन्य पहचान पत्रों की चेकिंग के दौरान अभ्यार्थी बृजेश कुमार निवासी नत्थी का बाग नजीमपुरा बोर्ड बुलंदशहर के एडमिट कार्ड को चेक किया गया तो एडमिट कार्ड का फोटो परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी के साथ में मैच नहीं हो पा रहा था कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल कुमार निवासी ग्राम मोकामा थाना मोकामा जनपद पटना बिहार बताया साथ ही उसने बताया कि विवेक राठी निवासी मोहल्ला जैन कॉलोनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उसको बृजेश उपरोक्त का पेपर दिलाने लाया था विवेक राठी उपरोक्त को भी प्रवेश द्वार के पास से ही पकड़ लिया गया बादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर कोतवाली शहर थाने पर मुकदमा विशाल, विवेक, ब्रजेश कुमार उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्तगण विशाल व विवेक राठी को पुलिस हिरासत में लिया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply