चांदपुर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगी भीषण आग

0
65

चांदपुर नगर के रेलवे स्टेशन के निकट भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगी भीषण आग। लाखों रुपए का नुकसान। लॉकर। स्ट्रांग रूम। केस सेक्शन रहे सुरक्षित।
दरअसल आधुनिक तकनीक के प्रयोग के बाद भी बैंकों में आग लगना चिंता का विषय है। चांदपुर नगर के रेलवे स्टेशन के निकट भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अचानक आग लग गई। स्टेट बैंक की बिल्डिंग से लोगो ने धुआं निकलता देखा तो आसपास के लोगों ने देखकर पुलिस को फोन किया। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड को बुलाया। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच दूसरी जगह शिफ्ट होनी है। शाखा प्रबंधक ने ज्यादा नुकसान होने की बात नहीं कही है। परंतु ताज्जुब इस बात का है कि आधुनिक तकनीक और सुरक्षा के चलते बैंक में आग क्यों लगी। पिछले वर्ष स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भी आग लगने से हड़कंप मच गया था, जिसमें काफी नुकसान हुआ था। इस वर्ष पुनः आग की घटना पब्लिक में चर्चा का विषय बनी हुई है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि स्ट्रांग रूम, लॉकर एवं केस सेक्शन सुरक्षित है। बैंक में काउंटर कंप्यूटर आदि जलकर राख हो गए हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में सोमवार को बताया जा सकेगा। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। बैंक में क्या नुकसान हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है, तथा आग लगने का कारण भी खोजा जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को बैंक को सुचारू रूप से चलाने के लिए निरंतर प्रयास है।