गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

0
307

जलीलपुर क्षेत्र स्थित गुरूद्वारा साहिब गुरू नानक दरबार मुंढाल में गुरू नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर 3 दिनों के अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद से आए रागी जत्थे ने गुरूवाणी का प्रवचन सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। आपको बता दें कि गुरूद्वारा कमेटी पिछले 22 वर्षाें से प्रतिवर्ष प्रकाश पर्व मनाते आ रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी गुरूद्वारे में हर्षोल्लास के साथ गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पंच प्यारों की अगुवाई में गांव के रास्तों पर झाड़ू लगाते हुए नगर कीर्तन भी निकाला गया। नगर कीर्तन में रागी जत्थों द्वारा गुरूवाणी के प्रवचनों द्वारा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं अखाड़े में हैतरअंगेज़ करतब दिखाते हुए कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। प्रकाश पर्व में गुरूद्वार कमेटी द्वारा जलीलपुर के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के उपरांत गुरूद्वारा साहिब में गुरू का अटूट लंगर वरताया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ ग्रहण किया।

Leave a Reply