गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई

0
305

जनपद बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सात गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। जिसमें महिलाओं को विभाग की ओर से गुड़, चना, सेब, केला और मौसमी आदि फल तथा हरी पत्तेदार सब्ज़ियां भेंट की गई। साथ ही महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि गर्भावस्था में सन्तुलित आहार का सेवन करें, अपने भोजन में फल व हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक प्रयोग करें तथा अपने घरों पर पोषण वाटिका बनाकर उसका लाभ उठायें। गोद भराई के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा मंगलाचार कर गर्भवती महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की गई तथा महिलाओं से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन करने की भी अपील की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाओं सहित लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply