इलेक्ट्रोहोम्यौपेथी के आविष्कारक की जयंती मनाई गई

0
291

धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर स्थित एम.आई.टी. ग्रुप आॅफ एजुकेशन के प्रांगण में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के आविष्कारक महात्मा काउंट सीजन मैटी जी की 213 वीं जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से आये इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को चिकित्सा के रूप में अपनाकर मानव सेवा में कार्य करने वाले चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, डाॅ0 एस.के. विश्वास और दिनेश चन्द्र अग्रवाल आदि अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मनु विश्वास ने अपनी मधुर आवाज़ में सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की इसके उपरांत संस्था के डायरेक्ट हिमांशु विश्वास ने काउंट सीजर मैटी के जीवन का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि किस प्रकार से इलेक्ट्रोहोम्यौपेथी को अपना कर हानिरहित औषधि का प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम मंे उपस्थित अतिथियों ने भी इलेक्ट्रोहोम्यौपेथी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इलैक्ट्रोहोम्योपैथी का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे रोगों से लोगों को मुक्त करना है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के डायरेक्टर हिमांशु विश्वास तथा सचिव शिवानी विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा समय≤ पर निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply