कोल्हू संचालक फैला रहे प्रदूषण

0
450

चांदपुर क्षेत्र के गांव बास्टा में कोल्हू संचालक कूड़ा बचरा व प्लास्टिक जलाकर प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लास्टिक और कूड़ा कचरा जलने के बाद कोल्हू की चिमनी से प्रदूषण फैल रहा है जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए भी कोल्हू संचालक अपनी दबंगई दिखा रहे हैं।
इस संबंध में जब चांदपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर कोल्हू संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।