किसानों को जैविक खेती के लिए करें प्रोत्साहित

0
287

बिजनौर के कलैक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण आत्माशासी निकास गवर्निेंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जैविक खेती के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहित करें तथा जैविक उत्पादनों के लिए उचित मूल्य की उपलब्धता के लिए व्यवसायीकरण के रूप में स्टाम्पिंग एवं मार्केटिंग की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसानों को कृषि उत्पादक संगठन सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके प्रचार-प्रसार के साथ ही योजनाओं से लाभानिवत कराने के लिए उनका मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं उनके सरलीकरण की व्यवस्था करें, जिससे कृषक बन्धु उन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह, कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कृषक बन्धु मौजूद रहे।