कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक पंचायत का आयोजन

0
10

बिजनौर कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक पंचायत के बाद एक ज्ञापन जिला अधिकारी बिजनौर को सौंपा गया। जिसमे नारायणपुर खादर निवासी कासम को न्याय दिलाने जाने की प्रशासन से मांग की गई। दिए ज्ञापन में जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह ने बताया कि। कासम ने अपने घर की जमीन बेचकर गांव के ही एक व्यक्ति अख्तर से 4 लाख 50 हजार रुपये में जमीन खरीदकर घर बनाया था। लेकिन उस समय अख्तर ने उस जमीन का बैनामा नहीं किया था। और अब जब कासम अपने मकान में रहने ल गा तो। अख्तर ने बैनामा करने से मना कर दिया। कासम ने बहुत बार प्रशासन से भी इस सम्बन्ध में न्याय की गुहार लगायी है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। जिसे लेकर कासम को न्याय दिलाने के लिए भाकियू. लोकशक्ति के बैनर तले। ग्राम नारायणपुर खादर में पिछले दस दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा हैं। लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक कासम को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। और यदि जल्द ही प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।