ऑक्सीज़न की किल्लत से परेशान मरीज़

0
251

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच नजीबाबाद के निजी अस्पतालों में भी आॅक्सीज़न की किल्लत शुरू हो गई है जिससे मरीज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के निजी चिकित्सकों का कहना है कि आॅक्सीज़न न होने के कारण मरीज़ों को वापस करना पड़ रहा है जिससे मरीज़ों को काफी परेषानी हो रही है। निजी चिकित्सकों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों में भी आॅक्सीज़न गैस मुहैया कराई जाये जिससे वह मरीज़ों का समय से उपचार कर सकें। वहीं इस मामले में नजीबाबाद उपजिलाधिकारी का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर और नजीबाबाद के सरकारी अस्पताल में मरीज़ों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं जहां मरीज़ों के लिए आॅक्सीज़न गैस और बैड पूरी मात्रा में उपलब्ध हैं। साथ ही उपजिलाधिकारी ने कहा कि मरीज़ों को सरकारी अस्पताल में जाकर अपना ईलाज करवाना चाहिए। उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि को निजी चिकित्सक आॅक्सीज़न गैस पर अधिक मुनाफा लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।