हरेवली के जंगल मे, अर्धनग्न अवस्था मे मिला महिला का शव

0
129
This image has an empty alt attribute; its file name is sdg.png

शेरकोट मे प्रेम प्रसंग के चलते हरेवली वैराज पर एक महिला की हत्या कर दी गई । राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे को पकड़कर थाने ले आई और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना शेरकोट के हरेवली वैराज पर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि, एक आदमी ने एक महिला को चाकू से गोद कर हत्या कर दी। सूचना पर शेरकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि राहगीरों ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा है, जो खून से लथपथ था पुलिस ने हत्यारे को कब्जे में लिया, और महिला के षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है मृतक महिला का नाम समीना खातून है, जो हिदायतपुर थाना अफज़लगढ़ की रहने वाली है। और हत्यारे का नाम शमीम अहमद पुत्र बुन्दू निवासी मौहल्ला गौहर अली अफज़लगढ़ का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज भी ये मिलने के लिए जंगल आये थे बताया जा रहा है महिला अपने बैंक से अपने 1 लाख रुपये लेकर आई थी, तो उसके प्रेमी की नीयत खराब हो गई, जिसके चलते महिला की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण आपसी पेसो के लेन देन बताया जा रहा है। सूचना पर पहुचे एस पी पूर्वी धर्मसिंह मार्छाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ भरत कुमार, शेरकोट थाना प्रभारी किरनपाल सिंह, हरेवली चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।