प्राचार्य के खिलाफ धरने पर शिक्षक, शिक्षण कार्य ठप

0
267

 

 

 

धामपुर के आरएसएम डिग्री कालेज में कार्यवाहक प्राचार्य और शिक्षकों बीच पिछले लंबे समय से चला आ रहा विवाद उस वक्त बढ़ गया जब प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे शिक्षक आज कालेज में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये, शिक्षकों ने कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य पर हठधर्मिता, तानाशाही और पक्षतापूर्ण रवैया अपने का आरोप लगाया है आरोप है कि कार्यवाहक प्राचार्य कालेज मेें गुटबाजी कर पठन पाठन के कार्य और कालेज के माहौल को खराब कर रहे है मांग को लेकर शिक्षकों ने प्रबंध समिति से कार्यवाहक प्राचार्य को हटाने की मांग की थी लेकिन जब मांग पूरी नही हुई तो आज कालेज के शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये, कार्यवाहक प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर शिक्षक संघ के बैनर तले षुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने में अब आरएसएम डिग्री कालेज के षिक्षको के अलावा, बिजनौर और मुरादाबाद कालेज से भी आये षिक्षको ने अपना समर्थन दिया, षिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन धरने के बाद अब कालेज में पठन पाठन का कार्य ठप हो गयाउधर शिक्षक संघ के निशाने पर आये कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य के समर्थन में आये पूर्व डीन डा. वीके सिंह ने धरना रत शिक्षक स्वराज सिंह पर ही अभद्रता करने का अरोप लगाया है
फिलहाल शिक्षा के क्षेत्र में आसपास के इलाके में भी अपना महत्वपूर्ण रसूख रखने वाले जिस आरएसएम कालेज में क्षेत्र के दूरदराज के इलाको से छात्र-छात्रायें अपना भविष्य सवारने के लिये आते है वहां अब कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों की नारेबाजी हो रही है कालेज की कक्षाओं में पठन पाठन के स्थान पर षिक्षको का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है बहरहाल कार्यवाहक प्राचार्य और षिक्षक संघ के बीच की इस तनातनी में छात्र-छात्राओं का नुकसान हो रहा है