फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 कर्मचारियों की मौत

0
268

 

 

 

बिजनौर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक कैमिकल फैक्ट्री में लगे बायलर में अचानक ब्लास्ट हो गया, इस हादसे में 6 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोगो को ही हालत गंभीर बताई जा रही है, हादसे के बाद एक कर्मचारी लापता भी बतायाजा रहा है घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली मोहित पेट्रोकैमिकल फैक्ट्री की है बताया जा रहा है कि हादसा फैक्ट्री में लगे शीरे के टैंक के बायरल में वैल्डिंग के दौरान हुआ, जानकारी है कि कुछ कर्मचारी शीरे के बायलर टैंक में वैल्डिंग कर रहे थे तभी अचानक टैंक में आग लगने के बाद मीथेन गैस बनने पर जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें 6 लोगो की मौत हो गई, घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, हादसे के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए, पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाया और षवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, इस हादसे के बाद फैक्ट्री के अधिकारी और मालिक फरार हो गये है
उधर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई और 2 लोगो की हालत गंभीर है अधिकारियों की माने तो हादसे की जांच कराई जा रही है और जो कोई भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल प्रशासन ने मृतक परिजनो के लिये मुआवजे की भी घोषणा कर दी है
वही इस हादसे के बाद किसान यूनियन के लोग मृतक परिजनो को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रषासनिक अधिकारियों से मिलने पहुंचे और अधिकारियों ने वार्ता की, मुआवजे की मांग पर जिला प्रशासन ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया