नगरपालिका पहुंची जांच टीम

0
263

 

 

चांदपुर नगरपालिका द्वारा लगाई जा रही स्ट्रीट लाईटो के टैंडर की जांच को लेकर मिली शिकलायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जांच टीम चांदपुर नगरपालिका पहुंची , बताते चले कि जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद डीएम ने चांदपुर एसडीएम और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मामले की जांच सौंपी थी जिसके बाद जांच टीम नगरपालिका पहुंची इस दौरान अधिकारियों ने जांच संबंधी जानकारी पालिका कर्मचारियों से ली, बताते चले कि नगरपालिका द्वारा नगर में 700 स्ट्रीट लाईटे लगवाने का टैंडर किया था, जिसमें स्ट्रीट लाईटो की कीमत तकरीब 67 लाख रूपये बताई जा रही है