एटीएस ने शेरकोट पहुंचकर की जांच पड़ताल

0
268
साल 2014 में बिजनौर के मकान में हुए ब्लास्ट के बाद जहां जनपद का नाम आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था, वही अब षेरकोट के एक मदरसे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद होने की घटना से पुलिस प्रषासन और तमाम जांच ऐजेसियों में हड़कंप मच गया है तालीम देने वाले मदरसे में अवैध हथियारो का जखीरा मिलने से इलाके लोग भी सकते में है दरअसल बीते दिन पुलिस ने षेरकोट थाना क्षेत्र के कांधला रोड स्थित मदरसा हारूल कुरान हमीदिया में छापेमारी कर अवैध तमंचे बरामद कर बिहार निवासी साबिर नामक षख्स के साथ 6 लोगो को गिरफ्तार किया था, जिनमें मदरसा संचालक मौहम्मद साजिद,वसीम अहमद, अजीजुर्रहमान, जफर इस्लाम, सिंकदर अली षामिल थे, बताते चले कि इस मदरसे से 315 बोर का एक तमंचा, 32 बोर के 16 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, दो मैगजीन 16 जिंदा कारतूस और 6 मोबाईल फोन बरामद किये थे, मदरसे में मिले अवैध असलहो के मामले में आज नोएडा एटीएम की टीम षेरकोट पहंुची और जांच पड़ताल की, उधर पुलिस अधीक्षक ने आज मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी, फिलहाल एटीएस, आईबी और एसटीएफ की टीम पकड़े गये लोगो से पूछताछ कर रही है साथ ही जांच ऐजेसियां इस घटना के किसी आतंकी घटना से कनैक्षन पर भी जांच की जा रही है दरअसल 2014 में बिजनौर में हुए ब्लास्ट के बाद इस घटना मंे आतंकियों का नाम सामने आया था, लेकिन अब एक मदरसे से असलहे बरामद होने के बाद जांच ऐजेसियां एक बार फिर पूरी गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है, इस घटना के बाद जहां मदरसो की विष्वसीयता पर सवाल खड़े हुए है वहीं जनपद के लोगो में दहषत का माहौल है

Leave a Reply