धूमधाम से विसर्जन के लिये ले जाये गये गणपति

0
267

संभल जनपद में भी पिछले कई दिनो से गणपति महोत्सव की धूम रही, जनपद में अलग अलग षहरो में पिछले लगभग 10 दिनो से चल रहे गणपति महोत्सव का आज गणपति की विदाई के साथ समापन हो गया, बहजोई में भी धूमधाम के साथ गणपति को खुषी खुषी विसर्जन के लिये ले जाया गया, इस दौरान भक्तो ने ढ़ोल नगाड़ो की थाप पर थिरकते हुए जमकर गुलाल उड़ाया और गणपति को विसर्जन के लिये ले गये,,,,,,,,,,,,,,,
रजपुरा में कई स्थानो पर चल रहे गणपति महोत्सवो में विराजमान गणपति को भी विदाई दी गई, अगले फिर से जल्दी लौटने की कामना करते हुए विघ्नहर्ता को भक्तो ने खुषी खुषी विदा किया, गणपति को विसर्जन के लिये गंगा घाट ले जाया गया, जहां विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ गणपति की मूर्ति को गंगा में विसर्जित किया गया