
अखिल भारतीय शिक्षा समितिद्वारा आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी टीम ने खुर्जा में उपविजेता लाला केदारनाथसरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धामपुर की छात्राएं पूर्णिमा राजपूत आचार्यगरिमा, भूमिका, रिमझिम चौहान, तानिया कुमारी, अर्चना रानी का विद्यालय पहुंचनेपर प्रबंध समिति में श्रीमती रश्मि गोयल, संजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्रीमती आभा द्वाराटीम कोच श्रीमती पूर्णिमा शर्मा सहित पूरी टीम का पुष्प माला डालकर मिष्ठानखिलाकर भव्य स्वागत किया गया तथा पूरी टीम को सफल प्रदर्शन के लिए बधाई दी गईवहीं भविष्य में इससे अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी।
You must log in to post a comment.