जेल में मची करवा चौथ की धूम

0
268
करवा चौथ पर्व की जहां हर ओर धूम रही वही बिजनौर जिला कारागार भी इससे अछूता नही रहा। जेल में बंद 23 महिला बंदियों ने सज धजकर करवा चौथ का व्रत रख अपने पति संग पूजा अर्चना कर ईष्वर से पति की लंबी उम्र की कामना की। इतना ही नही कुछ मुस्लिम महिला बंदियों ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। हालांकि इन 23 महिला बंदियों में 9 महिलाओं के पति जेल में निरुद्ध है करवा चौथ पर्व पर मुस्लिम बंदी महिलाओं ने व्रत रखकर जो हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश की है। हर ओर उसकी प्रषंसा की जा रही है।वही जेल प्रसाषन की और से व्रत रखने के सामान की पूरी वयवस्था की गई थी ।