शनिवार, मई 3, 2025
होम ब्लॉग पेज 97

दुर्लभ प्रजाति के कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार

0

बिजनौर के मंडवार पुलिस ने गश्त के दौरान दो तस्करों को संरक्षित प्रजाति के 32 कछुओं के साथ पकड़े गए। तस्कर कछुओं को बोरी में बन्द कर बाइक से ले जा रहे थे। दरअसल आज मण्डावर पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब रविवार की देर शाम मण्डावर थानाध्यक्ष कस्बे में पैदल गस्त कर रहे थे पुलिस को चंदक हरिद्वार मार्ग पर एक मोटर साइकिल पर बाल्टी ओर कुछ बोरो के साथ दो संदिग्ध लोग दिखाई दिये। बाइक सवारों ने मोटर साइकिल दौड़ा दी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक को पकड़ लिया तलाशी लेने पर युवकों के पास से संरक्षित प्रजाति के 32 कछुए बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोनू पुत्र पल्लू, सुंदरपाल पुत्र राकेश निवासी नावल मंसूरपुर, जिला मुजफरनगर का बताया। थानाध्यक्ष मण्डावर संजय कुमार ने बताया की आरोपियों के पास से 32 कछुए व एक बाइक बरामद हुई है आरोपियों से पूछताछ चल रही है वन विभाग को सूचना दे दी गए है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोर्ट परिसर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

0

डॉ प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बिजनौर द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत ए0एस0 चैक टीम क्यूआरटी डॉग स्क्वायड टीम के साथ जजी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों को चेक किया गया। तथा अनावश्यक रूप से न्यायालय में परिसर में घूम रहे लोगों को बाहर किया गया। तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी न्यायालय सुरक्षा एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।

मुरादाबाद रेंज को मिले 599 नए उपनिरीक्षक

0

उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। लखनऊ में आयोजित हुए, इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी संबोधित किया। मुरादाबाद रिजर्व पुलिस लाईन्स में इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। मुरादाबाद में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यहां सभी अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर और एसएसपी हेमराज मीणा ने मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और संभल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। मुरादाबाद में कुल 130 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिए। इनमें से 82 पुरुष और 48 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं। बिजनौर जिले में 199 उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। इनमें 145 पुरुष और 54 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं। अमरोहा जिले में कुल 152 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला इनमें से 116 पुरुष और 36 महिलाएं हैं। संभल जिले में 46 पुरुष और 10 महिलाओं समेत कुल 56 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इसी तरह रामपुर जिले में 30 पुरुष और 4 महिलाओं समेत कुल 34 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा 28 प्लाटून कमांडर पीएसी को भी डीआईजी ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

नवजात शिशु की मौत परिजनों ने किया हंगामा

0

नगीना लीलावती हॉस्पिटल मैं गुलिस्ता जिसके बच्चे की डिलीवरी के समय मृत्यु हुई डिलीवरी से पहले नॉर्मल बच्चा होने की बात कही गई उसके बाद परिजनों से दबाव बनाया गया कि ₹20000 आप यहां पर जमा करें। वरना आपका जच्चा बच्चा नहीं जा सकेगा उससे पहले ₹20000 जमा करा लिए गए थे झोलाछाप के गलत इलाज से दो और नवजात शिशुओं की मौके पर ही मौत हो गई । शिशुओं की मौत से गुस्साए परिजनों ने जच्चा बच्चा केंद्र पर हंगामा करते हुए झोलाछाप चिकित्सक की जमकर पिटाई की घटना के समय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा । तथा इन झोलाछाप नर्सिंग होम की शिकायत होने के बाद भी क्षेत्रीय नोडल अधिकारी एसीएमओ कुंभकरण की निंद्रा में सोया है जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है।

    मोहल्ला लाल सराय स्थित अनाया जच्चा बच्चा केंद्र जो कि बिना डिग्री के झोलाछाप चिकित्सक उदयराज व उसकी पत्नी नीतू दोनों मिलकर जच्चा बच्चा केंद्र चला रहे है जो नॉर्मल डिलीवरी (प्रसव ) कराने के साथ-साथ छोटा बड़ा ऑपरेशन भी कर लेते हैं। शनिवार को 4 बजे लाल सराय निवासी गुलिस्ता खातून 35 वर्ष मोहम्मद अफसार व थाना नजीबाबाद क्षेत्र के गांव महावतपुर बिल्लोच निवासी शालू पत्नी सूरज  दोनों जच्चाओं को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन इसी जच्चा बच्चा केंद्र पर ले गए जिसे जच्चा बच्चा केंद्र के संचालक झोलाछाप उदयराज व नीतू रानी ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा केंद्र में मौजूद झोलाछाप चिकित्सिका बेबी रानी ने गुलिस्तां खातून की हालत बिगड़ता देख उसे नगर में मौजूद इसी का दूसरा मौसेरा भाई लीलावती जच्चा बच्चा केन्द्र के नाम से झोलाछाप चिकित्सक संचालक अर्जुन कुमार भूखे शेर की तरह अपने शिकार की तलाश में जच्चा के इंतजार में बैठा था और जैसे ही गुलिस्ता अपने परिजनों के साथ लीलावती जच्चा बच्चा केंद्र नर्सिंग होम में पहुंची तो वहां ऑपरेशन के नाम पर उससे 20 हज़ार रुपये पहले ही जमा करवा लिए गए पैसे जमा करवाने के बाद झोलाछाप चिकित्सक अर्जुन ने अनाया क्लीनिक से रेफर होकर आई जच्चा गुलिस्ता खातून का इलाज शुरू कर दिया झोलाछाप चिकित्सक के ऑपरेशन करने से जच्चा की बच्चेदानी फट गयी। तथा बोकलाया झोलाछाप चिकित्सक अर्जुन ने अपने जच्चा बच्चा केंद्र से खातून के परिजनों को नर्सिंग होम से भगा दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की तो एक झूठी तसल्ली देकर उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया । तथा दूसरी जच्चा शालू पत्नी सूरज ने भी अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा से परेशान होता देख शालू को शनिवार को सुबह 11:30 बजे अनाया नर्सिंग होम में भर्ती करवाया तथा झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा शालू का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के दौरान जच्चा को मारपीट कर जगा कर रखा। जिससे शालू वहीं बेहोश हो गई बेहोश हो जाने पर दोनों झोलाछाप चिकित्सकों ने जच्चा की हालत बिगड़ता देख उस के साथ आए तीमानदारों से कहा कि अपने मरीज को आप यहां से कहीं और ले जाओ अब इसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी है जिस पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमारे मरीज का इन झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा गलत इलाज किया गया है जिससे शालू की बच्चेदानी भी फट गई है और नवजात शिशु की पेट में ही मौत हो गई । दोनों के परिजनों के बीच में समझौते के नाम पर कुछ लोग पुलिस व पीड़ित परिवार वालो को मोटी रकम जच्चा बच्चा केंद्र के संचालक द्वारा दिलवाने का काम करने में लगे रहे देखना यह है कि भाजपा सरकार एक ओर भ्रष्टाचार को देश से खत्म करने के बड़े बड़े बादे लेकर इतने बड़े-बड़े वादे कर रही है दोनों के परिजनों ने घटना की तहरीर थाना नगीना को दे दी हैं ।
उधर जबकि यह जगजाहिर है कि नगर क्षेत्र में विशेष रुप से नेशनल हाईवे 74 पर बिजनौर रेलवे फाटक से कस्बा कोटरा धामपुर रोड दर्जनों झोलाछाप के आलीशान नर्सिंग होम चल रहे हैं जिन पर आए दिन जच्चा या बच्चे की मौत होना अखबारों की सुर्खियों में रहता है और बार-बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी उच्च अधिकारियों से मौखिक और लिखित शिकायतें होती रही है शिकायतों के आधार पर क्षेत्र के डिप्टी सीएम नोडल अधिकारी जांच पड़ताल कर उनके नर्सिंग होम तो सील कर जाते हैं पर मोटी रकम लेकर दो-चार दिन बाद ही सील अपने आप टूट कर नर्सिंग होम चलता दिखाई देता है इन सब को लेकर नर्सिंग होम के संचालक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बिना डर के नर्सिंग होम चला रहे हैं और जच्चा बच्चा के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तालाब की की सफाई

0

चांदपुर नगर के सातकवाली वाले तालाब पर एकत्र हुए। मिशन से जुड़े सेवकों को संबोधित करते हुए महात्मा कैलाश सिंह ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश में तालाबों की सफाई का कार्यक्रम किया जा रहा है। स्वच्छ जल स्वच्छ मन स्लोगन के अंतर्गत देशभर में एक हजार तालाब चुने गए हैं। जिनमें चांदपुर का तालाब भी लिया गया है। इस तालाब की हमारे द्वारा सफाई संत निरंकारी मिशन चांदपुर के सेवकों द्वारा की जाएगी। सफाई कार्यक्रम से पहले संगत ने मिशन की प्रार्थना की, इसके बाद सभी ने महात्मा कैलाश जी का उद्बोधन सुना तथा सभी मनुष्य अपने हाथों में सफाई यंत्र लेकर सफाई कार्य में जुट गए। मिशन के कार्यकर्ताओं ने तालाब के लगभग 2 बीघे क्षेत्र को पन्नी, घास, फूस व कूड़े से मुक्त कर सुंदर जगह बना दिया। मिशन की सफाई अभियान का संचालन राहुल खन्ना ने किया।

होली को लेकर शांति समिति की बैठक की

0

शेरकोट थाने के प्रांगण में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें एसपी पूर्वी, सीओ अफजलगढ थाना अध्यक्ष किरण पाल सिंह के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी धामपुर ने कहा की उन्हीं मार्गो को जुलूस निकाला जाएगा। जिन मार्गों पर पहले से निकलता हुआ आया है। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि मुस्लिम बस्ती है किसी पर बेमतलब रंग ना डाला जाए। किसी पत्रकार पर भी रंग ना डाला जाए। और अगर किसी वजह से धोखाधड़ी मैं रंग के छठे आ जाती है। तो कोई भी बदतमीजी ना करें क्योंकि शहर आपका है। रहना नगर में आपको है। भाई चारे के साथ जैसे पहले रहते आए हैं। वैसे ही हमेशा की तरह रहना चाहिए। भाईचारे की मिसाल अगर दोगे तो दूर तक संदेश जाता है। किसी भी अप्रिय घटना के होने पर ज्यादा समाचार बढ़ा चढ़ाकर नहीं लिखना चाहिए। सभी पत्रकारों से निवेदन पूर्वक उप जिलाधिकारी धामपुर ने कहा सभी भाई चारे के साथ रहते आए हैं। और रहना चाहिए मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाना चाहिए। सभी ग्राम मऊ के ग्राम प्रधान नगर के सभी सम्मानित मेंबर सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे

बाइक सवार मिल कर्मी की मौत

0

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम। चांदपुर नगर के शुगर मिल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक हुई मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक थाना कोतवाली चांदपुर क्षेत्र के गांव बमनौली निवासी आशु पुत्र धर्मपाल, नगर के हलदौर रोड स्थित शुगर मिल में गार्ड की नौकरी करता था। बीती रात्रि जब वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था तभी सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए तहरीर के आधार पर शुरू कि जांच।

कनाडा भेजने के नाम पर की करोड़ों की ठगी

0

अफजलगढ़ में कनाडा भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
आप को बता दे अफजलगढ़ के अमरा नदी पुल के पास महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी फर्स्ट फ्लोर पर विजा एक्सपर्ट इमीग्रेशन विदेश भेजने के नाम पर गुरजिंदर उर्फ विक्की त्रिलोक सिंह, लखविंदर सिंह बाजवा निवासी चंदेला थाना बिलासपुर जिला रामपुर ने अफजलगढ़ मे ऑफिस खोल रखा है। जिन्होंने विदेश भेजने के नाम पर सीधे साधे लोगों से करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने हंगामा करते हुए अफजलगढ़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की की मांग।

थाना समाधान दिवस में एसपी पूर्वी ने सुनी जनता की समस्याएं।

0

थाना समाधान दिवस में एसपी पूर्वी ने सुनी जनता की समस्याएं।
आपको बता दें जनपद बिजनौर के धामपुर थाना में समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्शल। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार। प्रभारी निरिक्षक माघो सिंह विष्ट। अपराध निरीक्षक धामपुर अता मोहम्मद द्वारा थाना धामपुर में जनशिकायतें सुुनी गयी। जनशिकायतों को उनके शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण न्यायपूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिए गये निर्देश।

अभिभावकों के बीच क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

0

धामपुर में नगीना रोड स्थित दा स्कॉलर्स वैली सीनियर सेकेडरी स्कूल मे अभिभावको के बीच किक्रेट मैच का आयोजन किया गया। भाग लेने वाले अभिभावको को दो टीमो मे विभाजित किया गया। प्रथम टीम लायंस और दूसरी टीम टाईग्रस रही। लायंस टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा और टाईग्रस टीम के कप्तान अभिषेक जोशी रहे। मैच में टाईग्रस टीम विजेता रही। विजेता टीम के सभी खिलाडियों को गोल्ड तथा रनर अप टीम के खिलाडियों को सिल्वर मैडल के पुरस्कृत किया गया। टीम टाईग्रस के कप्तान अभिषेक जोशी मैन ऑफ़ दा मैच रहे तथा तेज़ गेंदबाज़ मौहम्मद आफताब आलम बेस्ट बॉलर रहे। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर जसप्रीत सिंह। शैलप्रीत कौर और प्रधानाचार्य सचिन सिंह ने अभिभावकों को अभार व्यक्त किया।