मुरादाबाद रेंज को मिले 599 नए उपनिरीक्षक

0
136

उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। लखनऊ में आयोजित हुए, इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी संबोधित किया। मुरादाबाद रिजर्व पुलिस लाईन्स में इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। मुरादाबाद में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हेमराज मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यहां सभी अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर और एसएसपी हेमराज मीणा ने मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और संभल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। मुरादाबाद में कुल 130 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दिए। इनमें से 82 पुरुष और 48 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं। बिजनौर जिले में 199 उपनिरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। इनमें 145 पुरुष और 54 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं। अमरोहा जिले में कुल 152 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला इनमें से 116 पुरुष और 36 महिलाएं हैं। संभल जिले में 46 पुरुष और 10 महिलाओं समेत कुल 56 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इसी तरह रामपुर जिले में 30 पुरुष और 4 महिलाओं समेत कुल 34 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा 28 प्लाटून कमांडर पीएसी को भी डीआईजी ने नियुक्ति पत्र सौंपे।

Leave a Reply