गुरूवार, मई 1, 2025
होम ब्लॉग पेज 96

विश्व वन्यजीव दिवस पर की गई गोष्टी

0

रेहड़ में विश्व वन्यजीव दिवस पर रेंज कार्यालय केहरिपुर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया इसके साथ ही वन्य जीवों पर आधारित एक चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें वन्यजीवों के सुंदर एवम आकर्षक चित्र बनाने वाले छात्र छात्राओं को वन अधिकारियों ने पुरुस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एसडीओ अंशुमान मित्तल। रेंजर प्रदीप शर्मा। वन दरोगा रुचित चौधरी। मज़रुल हसन। मनोज कुमार आदि सहित रेंज स्टाफ तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी सुनी गई सुनी गई समस्याएं

0

चांदपुर तहसील के विशाल सभागार में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व की शिकायतों के निस्तारण का अवलोकन किया। जिसमें कई विभागों की शिकायतों मे पाया कि निस्तारण में पारदर्शिता नहीं है और न ही शिकायतकर्ता को शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट किया गया है। कई कई विभागों के अधिकारियों को सभागार में खड़ा करके फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि तहसील दिवस में आई शिकायतों का पारदर्शिता से शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरती है। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या देखकर भी नाराज हुए, उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगर इमानदारी से कार्यालय में बैठे और शिकायतों का निस्तारण करें तो संपूर्ण समाधान दिवस में इतनी बड़ी संख्या में फरियादी नहीं आएंगे। तहसील दिवस में कुल 59 शिकायतें आई जिसमें मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

नगीने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

0

नगीना में धामपुर मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में केंद्र सरकार में रेलवे व दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव व भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पहुंचे। वहां उपस्थित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से रेल मंत्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष का जोरदार फूल गुलदस्ते देकर स्वागत किया। स्वागत के उपरांत केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अश्वनी वैष्णव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों कि पूर्ण जानकारी दी उन्होंने कहा जो पिछली सरकारों में रेलवे की दुर्दशा थी व इस सरकार में नहीं है। पहले जब जनता रेलवे स्टेशन पर जाती थी वहां पर सिवाय गंदगी और अंधेरे के कुछ नहीं बोलता था। अब के यूनिक रेलवे स्टेशनों पर जब भी जनता जाती है। उसको कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। आज इंडिया जिस प्रकार से डिजिटल इंडिया बन चुका है, उसी प्रकार से आज रेलवे भी डिजिटल रेलवे बन चुका है। आज भारत में पैसेंजर ट्रेन अभी 100 की स्पीड से दौड़ रही है। जो कभी कछुए की चाल से चलती थी। इस कार्येक्रम मे भाजपा ज़िला अध्यक्ष, सुभाष, बाल्मीकि नगीना पूर्व सांसद, यशवंत सिंह धामपुर विधायक अशोक राणा, सलमान कुरैशी, भाजपा नेता लवी मित्तल आदि मौजूद रहे।

विश्व स्तरीय होगा धामपुर का रेलवे स्टेशन-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

0

Abhitak News

बिजनौर के धामपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। कार्यक्रम में कहा कि धामपुर का रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारें 2014 से पहले 1100 करोड़ रुपए रेल के विस्तार के रूप में खर्च करती थीं। लेकिन इस बार 17000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जो उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए डबल इंजन की सरकार का महत्वपूर्ण कदम हैं। रेल मंत्री निर्धारित समय पर करीब 10 बजे स्पेशल ट्रेन से धामपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां पर विधायक अशोक राणा। पूर्व सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता। प्रियंका राणा। उदित नारायण आदि कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया। विधायक अशोक राणा ने प्रदेश और केंद्र की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इसके बाद रेल मंत्री द्वारा नवीन रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि पूजन का शिलान्यास किया गया। रेल मंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे लगाए। भाषण की शुरुआत भारत माता की जय वंदे मातरम से की गई। विधायक अशोक राणा ने अकाल तख्त और शहीद एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज कराए जाने की रेल मंत्री से बात कही।

धामपुर में रंग की एकादशी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया।

0

धामपुर में रंग की एकादशी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया। जुलूस का नगर में कई स्थानों पर फलों का वितरण कर स्वागत किया गया। जुलूस में कार्यकर्ताओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
फल चौक स्थित मंदिर से शुरू हुए जुलूस का शुभारंभ निवर्तमान चेयरमैन राजू गुप्ता, डॉक्टर आदित्य अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक कुमार ने नारियल फोड़कर और गुब्बारे उड़ाकर किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विभु सराफ, महामंत्री पवन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आशीष सिंघल, वीरेंद्र रस्तोगी, योगेश रस्तोगी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। जुलूस में सबसे आगे हुलियारे ढोल की थाप पर नृत्य करते चल रहे थे। जुलूस का कई स्थानों पर लोगों ने संतरे, हलवा आदि वितरित कर स्वागत किया। जुलूस में कोतवाल माधो सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौजूद रहे!

मां ने पैसे नहीं दिए तो नकली फांसी का किया नाटक

0

बिजनौर पुलिस की सूझबूझ के चलते दसवीं क्लास के छात्र को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फेसबुक पर लाइव सुसाइड करने से बचा लिया। वहीं अब छात्र और उसके परिजन लाइव सुसाइड को ड्रामा बता रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें धामपुर तहसील के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जिकरीवाला में गले में फांसी का फंदा डाल एक किशोर फेसबुक पर लाइव हुआ। उसे मनाने के लिए मां तो नहीं आई लेकिन पुलिस महज पांच मिनट में ही पहुंच गई। पुलिस को देख किशोर मौके से फरार हो गया। पैसा नहीं मिलने पर नाराज किशोर ने मां को डराने के लिए आत्महत्या का नाटक किया था लेकिन पुलिस की सजगता से वह कुछ नहीं कर सका।
फेसबुक पर लाइव आकर करीब 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाने की बात कही। इस लाइव वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर ने मैंनू माफ करिए मां मेरी गीत लगाया। इस लाइव वीडियो को पुलिस मुख्यालय पर देख लिया गया पुलिस अफसरों की मानें तो तुरंत ही फेसबुक के मुख्यालय पर संपर्क किया गया। फेसबुक के मुख्यालय ने पुलिस को इस फेसबुक यूजर का नाम और पता भी मुहैया करा दिया गया। जिसके बाद तुरंत ही डायल 112 के साथ अफजलगढ़ थाने को सूचना दी गई। अफजलगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बिजनौर पुलिस अफसरों से सूचना मिली थी कि गांव जिक्रीवाला में एक किशोर फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर रहा है। जिसके तुरंत बाद ही संबंधित चौकी पुलिस को मौके पर भेजा गया। थाना पुलिस भी गांव में पहुंच गई। पुलिस को देख किशोर फांसी लगाने के बजाय मौके से भाग गया। बताया गया कि किशोर अपनी मां से पैसे मांग रहा था पैसा नहीं मिलने पर नाराज हुए किशोर ने फांसी लगाने का नाटक किया। उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने भी यह बात तस्दीक की है।
दसवीं क्लास के छात्र मौहम्मद मोनिश ने बताया

नाराज वकीलों ने जजी चौराहे पर लगाया जाम

0

बिजनौर में अधविक्ता के साथ हुई मारपीट से नाराज वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगा दिया।
दरअसल आपकों बता दें बिजनौर जजी परिसर में वकील इकट्ठा हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए सभी जजी चौक पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस को बैरिकेडिंग को सड़क के बीच में करके जाम लगा दिया। अधिवक्ता से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पर सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी अनिल सिंह ने कार्रवाई का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया।

20-25 युवक गांव में पहुंचे और जमकर हंगामा कर की फायरिंग, देखें फिर क्या हुआ…??

0

बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में 20 25 युवक गांव में पहुंचे और जमकर गांव में हंगामा कर दहशत फैलाने लगे। सभी युवक गांव वालों के साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही गांव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने लगे। हवाई फायरिंग व हंगामे की सूचना पर पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो कई युवक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तीन युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, गुस्साए ग्रामीणों ने युवकों की बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को बाइक सहित हिरासत में ले लिया और केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। वहीं इस मामले में मंडावर थाना अध्यक्ष का कहना है कि तीन युवकों को हिरासत में लिया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत। इलाज के लिए ले जाते समय युवक ने तोड़ा दम।

0

बिजनौर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत। इलाज के लिए ले जाते समय युवक ने तोड़ा दम। सूचना पर मौके पर पहुँची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों में मचा कोहराम।
आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र अंतर्गत गांव खारी निवासी युवक मौहम्मद जैद अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए थाना कोतवाली शहर बिजनौर के गांव पेदा गया था। जहां से वह अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए, रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक बने क्रिकेट मैदान में चला गया। क्रिकेट मैच देखकर वहां से लौटते समय युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
बता दें कि मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही घायल ज़ैद ने दम तोड़ दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया तथा आवश्यक कार्यवाही में जुटी।

धामपुर में मुस्लिम फंड में हुई लगभग 9 लाख रुपए की फर्जी लूट का किया खुलास

धामपुर में मुस्लिम फंड के ब्रांच इंचार्ज ने लगभग 9 लाख रुपए की फर्जी लूट की सूचना ब्रांच मैनेजर को दी ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना पुलिस विभाग में मचा हड़कंप। हड़कंप के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट का किया खुलासा। युवक खुद ही पैसों का गबन करना चाहता था।
आपको बताते दें धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में मुस्लिम फंड की ब्रांच में तैनात काशिफ खान ब्रांच ने मोहल्ला बंदूक चियान में मुस्लिम फंड के मैनेजर रईस अहमद को लगभग 9 लाख रुपए लूट की सूचना दी। सूचना सुनकर ब्रांच मैनेजर के होश उड़ गए। ब्रांच मैनेजर ने तुरंत धामपुर पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर इन्दु सिद्धार्थ। थाना प्रभारी धामपुर माधो सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस बल के साथ ब्रांच मैनेजर काशिफ खान साथ में लेकर जांच पड़ताल की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चार लाख बत्तीस हज़ार रुपए अपने घर में रखे होने की बात कबूल की। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। झूठी लूट की सूचना देने वाले काशिफ खान ब्रांच इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।