गुरूवार, मई 1, 2025
होम ब्लॉग पेज 94

किसान के घेर में घुसकर अज्ञात चोरों ने भैंसा चोरी कर रफूचक्कर हो गए

0

गांव में किसान के घेर में घुसकर अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए भैंसा चोरी कर लिया और रफूचक्कर हो गए। सुबह उठकर पीड़ित ने देखा तो घर से उसका भैंसा गायब मिला यह देख किसान के होश फाख्ता हो गए पीड़ित किसान ने पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित किसान का कहना है कि पूर्व में भी गांव में चोरों ने कई वारदात को अंजाम दिया है जिनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। दरअसल बिजनौर जनपद के थाना कोतवाली शहर के गांव पैदी में किसान नईम के घेर में पशु बंधे हुए थे। बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का मेन गेट तोड़कर भैंसा चोरी कर लिया और जंगल की ओर भाग गए घेर में हुई चोरी की वारदात से मोहल्ले में लोग इकट्ठा हो गए। और इधर-उधर भेंसे को तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई तब जाकर पीड़ित किसान ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित किसान नईम ने बताया कि गांव में पहले भी अज्ञात चोरों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई इस बार फिर चोरों ने घर में बंधा पैसा चोरी कर लिया पीड़ित किसान नईम के अनुसार उसका लगभग 50 हजार कीमत का पैसा था। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदात से पुलिस के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली है।

मासिक पंचायत में किसानों ने विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की

0

रेहड़ मे ब्लाक डबाकरा हाल में भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई साथ ही संगठन विस्तार पर बल दिया गया। पंचायत में दर्जनों किसान मौजूद रहे। भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सरदार महल सिंह ने बताया की शुक्रवार को संगठन की मासिक पंचायत ब्लॉक कासमपुरगढ़ी सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने बताया की प्रत्येक माह की आठ तारीख को होने वाली मासिक पंचायत को रंगों के पर्व होली के चलते दो दिन आगे बढाया गया था। पंचायत में बिजली के लटके जर्जर पुराने तार बदलवाने आवारा गोवंश से निजात दिलाने बन्द खतौनी खुलवाने बिजली के बिलो की गड़बड़ियां सही कराने तथा वन्य जीवों पर रोक लगाने आदि समस्याओ के तत्काल निराकरण की मांग की गई। साथ ही वक्ताओं ने लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान नही होने पर आगामी 15 मार्च को मेरठ में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए अधिक से कार्यकर्ताओ से चलने का आवाहन किया। इस मौके पर दर्शन सिंह फौजी वीरेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, उदयवीर सिंह, गजराज सिंह, पुखराज सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धामपुर में धूमधाम से निकाला गया रंग का जुलूस, हुलियारों ने किया जोरदार नृत्य

0

धामपुर में सात दिवसीय होली महोत्सव का आखरी दिन होली हवन जुलूस का भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और रंग बिरंगी ग़ुब्बारे उढ़ाकर शुभारंभ किया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरिक्षक धामपुर, माघों सिंह। अपराध निरीक्षक अता मौहम्म्द भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।
आपकों बता दें धामपुर में मथुरावृंदावन के बाद उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग स्थान रखने वाला महोत्सव होली समिति द्वारा 73वां जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला गया। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा। पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह। डॉक्टर आदित्य अग्रवाल। विजय गुप्ता। रवि चौधरी। आदि लोगों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व रंग बिरंगी ग़ुब्बारे उड़ा कर जुलूस का शुभारंभ किया। जुलूस में हाथी और घोड़े पर सवार और हुलीयारों ने जमकर गुलाल उड़ाया। मुस्लिम समाज के लोगों ने जगह जगह होली हवन जुलूस का जोरदार स्वागत किया। हुरियारो ने जमकर खेली होली। वही ढोल नगाड़ा पर बाहर से आए कलाकारों ने जमकर डांस किया। जुलूस में लोगों को झूमने पर मजबूर किया। झांकियां भी आकर्षित का केंद्र बनी रही। बाहर से आए कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरिक्षक धामपुर माघों सिंह बिश्ट। अपराध निरीक्षक अता मौहम्म्द भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।

होली के दिन हुए संघर्ष में उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र, कार्यवाही की मांग की

0

होली के दिन नौरंगाबाद में दलित व चौहान बिरादरी के बीच हुए संघर्ष के मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न होने के विरोध में सैकड़ों दलितों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर उच्च स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व होली के अवसर पर गांव नौरंगाबाद निवासी दलित कपिल कुमार पुत्र गोपाल सिंह को गांव के ही आधा दर्जन से अधिक चौहान बिरादरी के युवकों ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी थी। कपिल का आरोप है कि उक्त लोग इससे पहले भी कई बार उसके साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करते आ रहे थे। होली पर हुए झगड़े के बाद पीड़ित के द्वारा धामपुर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी। आरोप है कि 2 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि हमलावर आधा दर्जन लोगों के ही मेडिकल परीक्षण करा दिया गया। इसके विरोध में जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ के कार्यालय पहुंचे। विवेक सेन ने कपिल कुमार की तरफ से दिए गए शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही ना करने पर रोष जताया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस तथा विवेक सेन के बीच भी नोकझोंक हो गई। मामला तूल पकड़ता इससे पहले ही उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने बीच-बचाव कर दलितों से आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देने की बात कही। तथा आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर उत्तेजित ग्रामीणों को समझाया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष एडवोकेट हरि ओम, कपिल कुमार, विशाल भारती, पंकज कुमार, अनिकेत, विजेंद्र एडवोकेट, सुनील कुमार, सुखबीर सिंह, नितिन, राधा देवी, सरोज देवी, कमलेश देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, होली पर रंग खेलने को लेकर की थी हत्या

0

बिजनौर के हल्दौर में होली पर रंग खेलने को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र का है जहां होली के दिन रंग खेलने के विवाद में मोहल्ला भूड़ के रहने वाले आकाश की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की थी। यही नहीं थाने के सामने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया पुलिस घटना के बाद से एक्शन में आ गई थी। हल्दौर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में रवि कुमार, मोहन, रोहित अनुज निवासी मोहल्ला जमनावाला हल्दौर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला कत्ल चाकू बरामद किया है। हल्दौर थानाध्यक्ष उदय प्रताप का कहना है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

देखें धामपुर की होली विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया शुभारंभ

0

धामपुर में सात दिवसीय होली महोत्सव का आखरी दिन होली हवन जुलूस का भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और रंग बिरंगी ग़ुब्बारे उढ़ाकर शुभारंभ किया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरिक्षक धामपुर माघों सिंह। अपराध निरीक्षक अता मौहम्म्द भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।
आपकों बता दें, धामपुर में मथुरावृंदावन के बाद उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग स्थान रखने वाला महोत्सव होली समिति द्वारा 73वां जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला गया। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा। पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह। डॉक्टर आदित्य अग्रवाल। विजय गुप्ता। रवि चौधरी। आदि लोगों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व रंग बिरंगी ग़ुब्बारे उड़ा कर जुलूस का शुभारंभ किया। जुलूस में हाथी और घोड़े पर सवार और हुलीयारों ने जमकर गुलाल उड़ाया। मुस्लिम समाज के लोगों ने जगह जगह होली हवन जुलूस का जोरदार स्वागत किया। हुरियारो ने जमकर खेली होली। वही ढोल नगाड़ा पर बाहर से आए कलाकारों ने जमकर डांस किया। जुलूस में लोगों को झूमने पर मजबूर किया। झांकियां भी आकर्षित का केंद्र बनी रही। बाहर से आए कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरिक्षक धामपुर माघों सिंह बिश्ट। अपराध निरीक्षक अता मौहम्म्द भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।

सांड ने बुजुर्ग व्यक्ति पर किया हमला मौत

0

जलीलपुर में 80 वर्षीय लल्लू सिंह बुजुर्ग व्यक्ति गांव के पास अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी बुजुर्ग व्यक्ति पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। पास ही कुछ दूरी पर काम कर रहे व्यक्ति ने गांव मे सूचना दी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने सांड को वहा से भगाया।अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग व्यक्ति ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया

मिशन 2024 को लेकर बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन

0

मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा, चांदपुर के पंचवटी होटल में चांदपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले, सभी बूथो की समिति को मजबूत करने के लिए बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला के मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष, मोहित बेनीवाल रहे। उन्होंने कहा कि मिशन 2024 को लेकर चांदपुर विधानसभा के सभी बूथों पर भाजपा के सक्रिय, लगन सील कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वोटर लिस्ट के एक पृष्ठ पर 60 वोटर्स होते हैं। प्रत्येक पृष्ठ का एक प्रमुख बनाया जाएगा। जिसको पन्ना प्रमुख कहा जाएगा। प्रत्येक बूथ प्रमुख अपनी 11 सदस्यों की टीम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे। इस पर बूथ संबंधी सभी सूचनाएं दी। इसी प्रकार सरल एप डाउनलोड करना तथा बूथ समिति का व्हाट्सएप ग्रुप तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को बूथ क्षेत्र के लोगों को सुनवाने की जिम्मेदारी बूथ प्रमुखों को सौंपी गई है। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी, अजीत सिंह क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा, सत्येंद्र सिंह और क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि तथा मंडल अध्यक्ष पुखराज सैनी, विशेष तोमर, राजकुमार भूपेंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला की अध्यक्षता कमलेश सैनी ने की तथा संचालन भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया।

शेरकोट में एसपी पूर्वी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

0

शेरकोट में होली के व षब ए बारात के अवसर पर एसपी पूर्वी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शेरकोट थाने से टेंपो स्टैंड, नैजे सराय, चुंगी नंबर 5 सभी गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी पूर्वी, धर्म सिंह मार्छाल ने बताया

झालू में एसपी सिटी द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

झालू में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह द्वारा आगामी त्यौहार होली व शबे ए बारात को देखते हुए, कस्बे के मुख्य मार्गाे से होते हुए, फ्लैग मार्च किया। एएसपी का कहना है कि त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। और किसी ने भी त्योहारों में शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसको कड़ा सबक सिखाया जाएगा। दोनों संप्रदाय के लोग आपस में मिलजुल कर त्योहारों को भाई चारे के साथ मनाए। फ्लैग मार्च में पुलिस क्षेत्राधिकारी, सुनील कुमार हलदौर थाना प्रभारी, उदय प्रताप सिंह। झालू चौकी प्रभारी, सुमित राठी, कांस्टेबल रोहित त्यागी सहित पुलिस बल एवं वज्र वाहन मौजूद रहा।