होली के दिन हुए संघर्ष में उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र, कार्यवाही की मांग की

0
60

होली के दिन नौरंगाबाद में दलित व चौहान बिरादरी के बीच हुए संघर्ष के मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न होने के विरोध में सैकड़ों दलितों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर नाराजगी जताई। जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर उच्च स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व होली के अवसर पर गांव नौरंगाबाद निवासी दलित कपिल कुमार पुत्र गोपाल सिंह को गांव के ही आधा दर्जन से अधिक चौहान बिरादरी के युवकों ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी थी। कपिल का आरोप है कि उक्त लोग इससे पहले भी कई बार उसके साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करते आ रहे थे। होली पर हुए झगड़े के बाद पीड़ित के द्वारा धामपुर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी। आरोप है कि 2 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि हमलावर आधा दर्जन लोगों के ही मेडिकल परीक्षण करा दिया गया। इसके विरोध में जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ के कार्यालय पहुंचे। विवेक सेन ने कपिल कुमार की तरफ से दिए गए शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही ना करने पर रोष जताया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस तथा विवेक सेन के बीच भी नोकझोंक हो गई। मामला तूल पकड़ता इससे पहले ही उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने बीच-बचाव कर दलितों से आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देने की बात कही। तथा आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर उत्तेजित ग्रामीणों को समझाया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो गए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष एडवोकेट हरि ओम, कपिल कुमार, विशाल भारती, पंकज कुमार, अनिकेत, विजेंद्र एडवोकेट, सुनील कुमार, सुखबीर सिंह, नितिन, राधा देवी, सरोज देवी, कमलेश देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply