शनिवार, अप्रैल 26, 2025
होम ब्लॉग पेज 920

प. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के मौके पर नजीबाबाद में किया गया अन्तोदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन, ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार ने किया मेले का उद्घाटन

प. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के मौके पर नजीबाबाद में किया गया अन्तोदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन, ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार ने किया मेले का उद्घाटन

स्योहारा में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त कंरट की चपेट में आया लाईनमैन, कंरट से झुलसे लाईनमैन को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया

स्योहारा में ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त कंरट की चपेट में आया लाईनमैन, कंरट से झुलसे लाईनमैन को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया

चांदपुर कें बागड़पुर में शरारती तत्वो ने तोड़ी चौ0 महेन्द्र सिंह टिकैत की प्रतिमा, घटना के बाद ग्रामीणो में रोष व्याप्त

0

चांदपुर कें बागड़पुर में शरारती तत्वो ने तोड़ी चौ0 महेन्द्र सिंह टिकैत की प्रतिमा, घटना के बाद ग्रामीणो में रोष व्याप्त

नहटौर में मेरठ प्रांत की 3 दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता का शुभारंभ, क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने किया प्रतियोगिताओं का उद्घाटन I

0

नहटौर में मेरठ प्रांत की 3 दिवसीय एथलीट प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया, नहटौर के बलराम कुंवर इंटर कालेज में तीन दिनो तक चलने वाली एथलीट प्रतियोगिताओं का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने किया, प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के मौके पर विधायक ओमकुमार ने मार्च पास्ट की सलामी ली, इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी, मेरठ प्रांत क्षेत्र की इस प्रतियोगिता में 450 से अधिक प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखायेगे, खेल प्रतियोगितायें प्रदेश के खेल निरीक्षक सोरेन सिंह की देखरेख में सम्पन्न होगी

स्योहारा क्षेत्र में बुखार का प्रकोप, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुखार पीड़ितो का लगा अंबार

0

स्योहारा क्षेत्र में इन दिनो बुखार का प्रकोप चल रहा है बुखार के प्रकोप के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी बुखार से पीड़ित लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य के चिकित्सक की माने तो अस्पताल में रोज़ाना भारी संख्या में बुखार से ग्रसित लोग आ रहे है बुखार से पीड़ित लोगो की खबर जानने जब हमारी टीम स्योहारा सीएचसी पहुंची तो पता चला कि डाक्टर सुबह से लगभग 200 से 250 बुखार से पीड़ित मरीजो को देख चुके है इसके अलावा कुछ लोग निजी चिकित्सको के यहां भी उपचार करा रहे है ऐसे में आप बुखार से ग्रसित लोगो की संख्या का आकंडा खुद ही जोड़ सकते हैं चिकित्सको की माने तो बरसात के दिनो में इस तरीके के बुखार की संभावनाये ज्यादा बढ़ जाती है इसलिये लोगो को ध्यान देना चाहिए कि वो अपने आसपास पानी जमा न होने दे और जहां पानी भरा भी हो वहां पानी में थोड़ा सा मिटटी का तेल डाल दे ताकि मच्छर न पैदा हो सके, इसके अलावा भी चिक्तिसको ने बुखार से बचाव के काफी तरीके बताये

नजीबाबाद मे दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति का 18वां अलंकरण समारोह सम्पन्न, कार्यक्रम में प्रजापति समाज के मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया ।

0

नजीबाबाद मे दक्ष प्रजापति शिक्षा समिति का 18वां अलंकरण समारोह सम्पन्न, कार्यक्रम में प्रजापति समाज के मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया ।

स्योहारा के ग्राम सिपाहियोंवाला में भी गिरा गरीब का आशियाना, मकान गिरने से 2 लोग भी गंभीर घायल ।

स्योहारा के ग्राम सिपाहियोंवाला में भी गिरा गरीब का आशियाना, मकान गिरने से 2 लोग भी गंभीर घायल ।

स्योहारा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में मिला था युवक ।

स्योहारा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, युवक की मौत के बाद परिजन बिना पंचनामा भरवायें शव को साथ ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया, दरअसल दौलताबाद निवासी 25 वर्षीय युवक अपने दो साथियों को छोड़ने स्योहारा गया था, लेकिन कुछ देर बाद परिजनो को फोन पर उसके ट्रेन से दुघर्टना होने की सूचना मिली, सूचना पर पहुंचे परिजनो को अमित शुगर मिल के पीछे रेलवे क्रासिंग के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, लेकिन उसके दोस्तो का कही अता पता नही मिला, परिजन जब अमित को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, उधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।