स्योहारा क्षेत्र में बुखार का प्रकोप, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुखार पीड़ितो का लगा अंबार

0
303

स्योहारा क्षेत्र में इन दिनो बुखार का प्रकोप चल रहा है बुखार के प्रकोप के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी बुखार से पीड़ित लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य के चिकित्सक की माने तो अस्पताल में रोज़ाना भारी संख्या में बुखार से ग्रसित लोग आ रहे है बुखार से पीड़ित लोगो की खबर जानने जब हमारी टीम स्योहारा सीएचसी पहुंची तो पता चला कि डाक्टर सुबह से लगभग 200 से 250 बुखार से पीड़ित मरीजो को देख चुके है इसके अलावा कुछ लोग निजी चिकित्सको के यहां भी उपचार करा रहे है ऐसे में आप बुखार से ग्रसित लोगो की संख्या का आकंडा खुद ही जोड़ सकते हैं चिकित्सको की माने तो बरसात के दिनो में इस तरीके के बुखार की संभावनाये ज्यादा बढ़ जाती है इसलिये लोगो को ध्यान देना चाहिए कि वो अपने आसपास पानी जमा न होने दे और जहां पानी भरा भी हो वहां पानी में थोड़ा सा मिटटी का तेल डाल दे ताकि मच्छर न पैदा हो सके, इसके अलावा भी चिक्तिसको ने बुखार से बचाव के काफी तरीके बताये

Leave a Reply