वर्मा में मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचार के विरोध को लेकर राजा के ताजपुर में ईदगाह पर कराई गई दुआ, मुस्लिम समाज के लोगो ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा
कोतवाली देहात निवासी युवक की हत्या, नजीबाबाद क्षेत्र में नहर के पास पड़ा मिला युवक का शव
नजीबाबाद क्षेत्र में गुनियापुर से अमाननगर को जाने वाली नहर के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर का रहने वाला ये अंकित नाम का ये युवक नजीबाबाद दवाई लेने गया था, लेकिन जब देर शाम तक अंकित घर नही लोटा तो परिजनो ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, परिजन और पुलिस अंकित की तलाश में जुटे थे कि अंकित का शव नजीबाबाद क्षेत्र में एक नहर के पास पड़ा मिला होने की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी और शव को पीएम के लिये भिजवा दिया, मृतक परिजनो ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है
उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बिजनौर में उ0प्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन दिया और 9 सूत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मियों ने मांग की है कि पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों से राजस्व ग्रामो में सफाई कार्य लिया जाये या प्रा0 विद्यालयो और पूर्व माध्यमिक विद्यालाये में, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पंचायत विभाग के महिला सफाई कर्मियों को ठेला खींचने के कार्य से मुक्त किये जाने सहित कई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्योहारा के एमक्यू गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में बच्चो को वितरित किये गये स्कूल बैग
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्योहारा के एमक्यू गर्ल्स हाईस्कूल में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को स्कूली बैग वितरित किये गये, इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र पाल सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाली 300 से अधिक छात्राओं के स्कूल बैग वितरित किये, इस दौरान कार्यक्रम में चौधरी जकी उर्रहमान, मौलाना वकील अहमद, रजिया सिद्दीकि, शबाना परवीन सहित भारी संख्या में स्कूल स्टाफ और छात्रायें मौजूद रही
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार चांदपुर एआरओ महेश गौतम में सरकारी स्कूलो का निरीक्षण कर लिया शिक्षको और बच्चो का रिएलिट टेस्ट, सरकारी स्कूलो में शिक्षा को लेकर मिली भारी अनियमितायें
वैसे तो सरकारी स्कूल और सरकारी स्कूलो की शिक्षाप्रणाली को लेकर आये दिन सवाल खड़े होते रहते है शिक्षा प्रणाली में सुधार और मोटी सैलरी लेने वाले सरकारी स्कूलो के गुरू जी की अपने कर्तव्यो को लेकर गंभीरता परखने के लिये अब जिला प्रशासन भी गंभीर दिख रहा है सरकारी स्कूलो में शिक्षा और शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर और प्रभावी बनाने के लिये अब स्कूलो में औचक निरीक्षण कराये जा रहे है इसी के चलते मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चांदपुर महेश गौतम ने चांदपुर क्षेत्र में कई गांवो के सरकारी स्कूलो का निरीक्षण कर शिक्षा का गुणवत्ता के लिये शिक्षको, और आंगन बाड़ियो के कार्यो का रिएलिटी चेकअप किया, निरीक्षण के दौरान एआरओ महेश गौतम ने स्कूलो के शिक्षको और छात्र-छात्राओं से भी सवाल पूछे लेकिन इस रिएलिटी चैकअप में कई स्कूलो में भारी अनियतितायें देखने को मिली, ज्यादातर बच्चे सवालो को जबाब नही दे पाये कुछ सवालो पर शिक्षक भी मुंह ताकते दिखे, इस दौरान एआरओ महेश गौतम ने स्कूलो बच्चो को शिक्षा के महत्व बताते हुए मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी, और स्कूलो में किये गये निरीक्षण की आख्या मुख्य विकास अधिकारी को भेजने की बात कही
पैर फिसलने के कारण तालाब में गिरी बच्ची की डूबकर मौत, हल्दौर के ग्राम सोतखेड़ी का मामला
हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम सोतखेड़ी में एक बच्ची पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गई, बताया जा रहा है कि ये बच्ची देर शाम दुकान से सामान लेने गई थी और वापिस लौटते समय अचानक पैर फिसलने के कारण तालाब में गिर गई, तालाब में गिरी बच्ची की डूबकर मौत हो गई, उधर इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है ग्रामीणो की माने तो वो कई बार इस रास्ते को बनवाने की मांग को लेकर आलाअधिकारियों से भी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया
पुलिस ने स्योहारा में हुए ज्योति हत्याकांड का किया खुलासा, ज्योति की ननद से अवैध संबंधो के चलते मौसेरे भाई ने ही की थी हत्या
पुलिस ने स्योहारा क्षेत्र में हुए ज्योति हत्याकांड का खुलासा कर दिया है पुलिस के इस खुलासे में चौंकाने वाला सच सामने आया है मृतका ज्योति की हत्या के आरोप जहां परिजनो ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगो पर हत्या संदेह जताते हुए नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था वही इस मामले में तफ्शीश के दौरान बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है दरअसल ज्योति की हत्या उसकी के मौसेरे भाई ने उसकी ननद के साथ अवैध संबंधो के चलते की थी, ज्योति की हत्या बीती 8 सितबंर को गलारेत कर की गई थी और उसका शव एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला था, बिजनौर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने घटना की जांच के लिये धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार को लगाया था, जिसके बाद पुलिस इस घटना के तफ्शीश में जुट गई थी, पुलिस की जांच में पता चला कि ज्योति के हत्यारोपी मौसेरे भाई दलवीर के उसकी ननद के साथ अवैध संबंध थे, इस उसके मौसेरे भाई और ननद के बीच अवैध संबंधो को विरोध करती थी, ज्योति दलवीर और अपनी ननद के अवैध संबंधो के बीच आ रही थी इसी के चलते दलवीर से दलवीर ने ज्योति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका देखकर उसका गलारेतकर हत्या कर डाली, पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी दलवीर को जेल भेज दिया है
फसली कर्ज माफी में कई किसानो के साथ सरकार का भद्दा मजाक, किसी का 9 पैसे तो किसी किसान का 2 रूपये का फसली कर्ज माफ
देश और प्रदेश के किसानो के सरकारे बड़ी बड़ी बात करती है किसानो को धरतीपुत्रो का दर्जा देकर उनकी स्थिति में सुधार करने की बात करती है लेकिन समय बीतते बीतते फिर से किसान अपने को ठगा सा महसूस करने लगता है देश के पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब चुनाव से पहले किसानो के दर्द को समझने की बात कही तो किसानो को लगा के कोई है जो उनके बारे में जरूर कुछ अच्छा करेगा, कर्ज के बोझ तले दबा किसान जब आत्महत्या का रास्ता ढ़ूढ़ने लगा तो किसानो से किये गये फसली कर्ज माफी के वादे ने किसानो के जख्मो पर मरहम का काम किया, सरकार वादे के मुताबिक किसानो के कर्ज माफी के लिये युद्धस्तर से कार्य करने में जुट गई आखिर वो दिन भी आ गया जब प्रदेश में पहले चरण में ऋण मोचन योजना के तहत सूबे के साथ जनपद बिजनौर में भी प्रथम चरण में लघु और सीमांत किसानो की कर्ज माफी की गई, लेकिन कुछ किसानो के लिये ये कर्जमाफी कम और उनके साथ भद्दा मजाक जरूर साबित हुई, दरअसल बिजनौर में एक दो नही बल्कि कई किसान ऐसे है जो एक भद्दे मजाक का शिकार हुए, कर्ज माफी के नाम पर कुछ किसानो को 9 पैसे को कर्जा माफ हुआ तो कुछ किसानो को 1 यो 2 रूपये का, पैसे और चंद रूपये में कर्ज माफी का लाभ पाने किसानो की एक लंबी लिस्ट है, दरअसल प्रदेश सरकार की घोषणा के कर्ज माफी के प्रथम चरण के माडयूल में बिजनौर जिले में भी 22156 किसानो का फसली कर्ज माफ किया गया, किसानो को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र देने के लिये बिजनौर में भव्य मंच सजाया गया और भव्य कार्यक्रम में खुद जिला प्रभारी मंत्री श्रीकांत षर्मा और जिले के तमाम भाजपा नेताओं ने मंच से लाभार्थी किसानो को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र दिये, हांलाकि इस कर्ज माफी में लघु और सीमांत किसानो को 1 लाख रूपये तक का फसली ऋण माफ होना था, लेकिन कुछ किसानो के साथ जो कुछ हुआ उससे वाकई वो किसान अपने का ठगा से महसूस कर रहे है किसानो के चंद पेसे और रूपये के कर्ज माफ होने जब जानकारी जब कृषि विभाग के आलाअधिकारियों से ली गई तो उन्होने अपना पल्ला झाड़ कर बैंको के सिर ठीकरा फोड़ दिया,
कर्ज माफी के रूप में मिले चंद पैसो की सौगात को पाकर अब किसान भी इसे अपने साथ सरकार का भद्दा मजाक बता रहे है बिजनौर में 42 रूप्ये 36 पैसे की कर्ज माफी पाने किसान देव प्रताप सिंह की माने तो ये किसानो के साथ एक भददा मजाक है
उधर सरकार के वादे के बाद भी किसानो के साथ हुए इस मजाक को लेकर विपक्ष निशाना साधने में जुट गया है विपक्षियो की माने तो सरकार ने किसानो के साथ मजाक करने का काम किया है