सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 899

जनपद भर मे धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का त्योहार, बुराई के रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलो का किया गया दहन, मेलो का किया गया आयोजन

अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहारा विजयदशमी जनपद भर में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर जनपद के विभिन्न नगरो में बुराई के प्रतीक रावण, कुभकंर्ण और मेघनाद के पुतलो का दहन किया गया, साथ ही रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलो का दहन कर समाज में बुराई को समाप्त करने का भी संदेश दिया गया……………….

…………………..रावण दहन के मौके पर दशहरा मेलो का भी आयोजन किया गया जिनमें शहर ही नही वरन दूर दराज के ग्रामीण इलाको से भी लोग रावण दहन देखने को और मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे, दशहरा मेलो में विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनो से जुड़े लोगो ने भी अपने अपने कैंप लगाकर लोगो को विजयदशमी की बधाई दी, इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मेले में भारी संख्या में पुलिस पीएससी बल, और आपातकाल से निपटने के लिये दमकल की टीमो को भी लगाया गया

 

बिजनौर में दहन के लिये लगाये गये रावण के पुतले पर स्वच्छ भारत अभियान लिखना बना विवाद का मुद्दा

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी दशहरे को धूमधाम से मनाते हुए बिजनौर में रावण के पुतले के दहन की तैयारी चल रही थी, लेकिन रावण के विशालकाय पुतले को देखकर कुछ लोगो ने ऐतराज जता दिया, दरअसल बिजनौर में दहन के लिये लगाये गये रावण के पुतले पर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की जागरूकता के लिये बड़े बड़े नारे लिख दिये गये, लेकिन कुछ लोगो ने इन नारो का ये हवाला देकर ऐतराज जताया दिया कि रावण दहन के साथ पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी जला दिय जायेगा जिससे समाज में एक गलत संदेश जा सकता है रावण और मेघनाद के पुतलो पर लिखे स्वच्छ भारत अभियान के नारो लेकर कुछ लोगो ने आपत्ति जता दी

 

    

वही रामलीला कमेटी का कहना है कि उन्होने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर रावण और मेघनाद के पुतलो पर ये नारे लिखवाये है पुतलो पर नारे लिखवाने का उनका मकसद स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगो में जागरूकता पैदा करना है विवाद के बाद लोगो को शांत कराकर रावण मेघनाद के पुतला को दहन किया गया

जम्मू कश्मीर में तैनात अफजलगढ़ क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ जवान की डयूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत, घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त

अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम भज्जावाला निवासी सीआरपीएफ के जवान की जम्मू कश्मीर में डयूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर जहा परिजनो में कोहराम मचा गया वही क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया, सड़क दुर्घटना में मारे गये जवान का शव पैतृक गांव लाया गया, जवान का शव गांव पहुंचते ही परिजनो में कोहराम मच गया।

धामपुर के पुष्प निकेतन स्कूल का 13वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न, स्कूली बच्चो ने प्रस्तुत किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

धामपुर में  पुष्प निकेतन स्कूल का 13वां स्थापना दिवस समारोह नीलांबरी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, धामपुर के शुगर मिल स्थित पुष्प निकेतन स्कूल परिसर में 2 दिन चले स्थापना दिवस समारोह में स्कूली बच्चो ने मनामोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी, इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, धामपुर शुगर मिल के सीईओ संदीप शर्मा, विजय गुप्ता सहित भारी संख्या में अभिभावक और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

मोहर्रम की 8 तारीख को चांदपुर में निकाला गया मातमी जुलूस

 

मोहर्रम की 8 तारीख को चांदपुर में इमाम हुसैन की याद में मातमी जुलूस निकाला गया, इस मौके पर अलम निकला और शोगवारो ने सीनाजनी कर इमाम हुसैन को याद कर मातम मनाया, साथ ही एक मजलिस का भी आयोजन किया गया जिसमें मुजजफरनगर से आये मौलाना ने अलम की तारीख पर रोशनी डाली

अफजलगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहा आरएसएस का 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग हुआ सम्पन्न

धामपुर के साथ साथ अफजलगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर में भी चल रहे राश्ट्रीय स्वयं  सेवक संघ के 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का समापन हो गया, 23 से 29 सितंबर तक चले प्राथमिक शिक्षा वर्ग में  स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,……………….

…………………… प्राथमिक शिक्षक वर्ग में स्वयंसेवको को साधना के रूप में रीति नीति भारत की संस्कृति की विचार धारा, व्यक्तित्व का निर्माण, और जीवन उपयोगी संस्कार का प्रशिक्षण दिया गया, इस पर तीन खंड के क्षेत्र संघ चालक दर्शन लाल ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए संघ की स्थापना की आवश्यकता और संघ के उददेश्यो के महत्व पर प्रकाश डाला

– स्वच्छता पखवाड़े के तहत हल्दौर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन, स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई

0

1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले समृद्धि स्वास्थ्य ग्राम स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत हल्दौर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में भारी संख्या में आशायें और एएनएम भी मौजूद रही, इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 मदनपाल ने गोष्ठी में मौजूद लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई, वही हल्दौर में भी कालेज के रासेयो के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के उददेश्य से जागरूकता रैली भी निकाली

चांदपुर पहुंचे सेना से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का किया गया जोरदार स्वागत, सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार उजागर करने वाली वीडियों डालने पर तेज बहादुर को सेना से कर दिया गया था बर्खास्त

0

सेना से बर्खास्त हुए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के चांदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया, तेजबहादुपर चांदपुर के रौनिया गांव पहुंचे तो उनके लिये स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, बताते चले के हरियाणा के महेन्द्र गढ़ निवासी तेजबहादुर ने बीएसएफ में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल की थी, जिसके बाद इस जवान पर ही कार्यवाही करते हुए सेना से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन जब तेजबहादुर चांदपुर के रौनियां गांव पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत देखने को मिला

लोगो को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से जलीलपुर में स्कूली बच्चो ने निकाली जागरूकता रैली

0

  

 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जलीलपुर में लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकर करने के उददेश्य से स्कूली बच्चो ने जागरूकता रैली निकाली, बातते चले कि जिले भर में स्वच्छता पखवाडे के अंर्तगत जिलाधिकारी के आदेशानुसार स्वच्छता अभियान की जागरूकता को लेकर कई अभियान चलाये जा रहे है इसी के चलते जलीलपुर के माहू स्थित कृष्णा इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी जागरूकता रैली का आयोजन किया

नवरात्रो की अष्टमी के मौके पर मंदिरो में उमड़ी भक्तो की भारी भीड़, मंदिर में प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो का लगा तांता

0

नवरात्रो की अष्टमी के मौके पर मंदिरो में सुबह सवेरे से ही भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी रही, मंदिर के बाहर प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो की लंबी कतार देखने को मिली, इस मौके पर धामपुर के प्राचीन मां कालियावाला मंदिर में भी प्रतिवर्ष की भांति मेले का आयोजन किया गया, मां कालिया वाला मंदिर में जहां प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो की लंबी लंबी लाईने देखने को मिली वहीं मंदिर प्रांगण में लगे मेले में भी लोगो ने जमकर खरीदारी की,……………………….

 

………………………….मंदिर के पुजारी की माने तो मां के इस प्राचीन मंदिर में वे आठवीं पीढ़ी के रूप में सेवा कर रहे है मंदिर की मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे दिल से मन्नत मांगता है मां उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती है