जनपद भर मे धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का त्योहार, बुराई के रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलो का किया गया दहन, मेलो का किया गया आयोजन

0
291

अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहारा विजयदशमी जनपद भर में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर जनपद के विभिन्न नगरो में बुराई के प्रतीक रावण, कुभकंर्ण और मेघनाद के पुतलो का दहन किया गया, साथ ही रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलो का दहन कर समाज में बुराई को समाप्त करने का भी संदेश दिया गया……………….

…………………..रावण दहन के मौके पर दशहरा मेलो का भी आयोजन किया गया जिनमें शहर ही नही वरन दूर दराज के ग्रामीण इलाको से भी लोग रावण दहन देखने को और मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे, दशहरा मेलो में विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनो से जुड़े लोगो ने भी अपने अपने कैंप लगाकर लोगो को विजयदशमी की बधाई दी, इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मेले में भारी संख्या में पुलिस पीएससी बल, और आपातकाल से निपटने के लिये दमकल की टीमो को भी लगाया गया

 

Leave a Reply