मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 87

मेले में पत्रकार प्रेस महासंघ ने लगाए निशुल्क नींबू की शिकंजी स्टॉल

0

चांदपुर में बिजनौर रोड स्थित देवी मंदिर परिसर में लगने वाले नवरात्रि के भव्य मेले में पत्रकार प्रेस महासंघ की ओर से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क शिकंजी का प्रोग्राम स्टॉल लगाया गया। पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क शिकंजी का वितरण किया। देवी मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है यहा महाभारत काल में भी कौरव पांडव द्वारा पूजा की जाती थी। नवरात्र के मौके पर मेले एवं मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं ने निशुल्क शिकंजी का लाभ उठाया। इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा एवं सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

बचपन से बाल खाने की आदत मासूम बच्ची की जान पर बनी आफत

0

बिजनौर शहर की रहने वाले महज़ 14 साल की मासूम बच्ची में पिछले कई सालों से चोरी छिपे बाल खाने की आदत थी। बाल खाते खाते मासूम बच्ची के पेट में बालो का भारी भरकम गुच्छा पेट में जमा हो गया जिसकी वजह से मासूम बच्ची को अक्सर पेट में दर्द उल्टी व कुछ भी खाया नहीं जा रहा था। मासूम बच्ची के पिता ने पास के ही डॉक्टर प्रकाश को बच्चे को दिखाया डॉक्टर प्रकाश द्वारा पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उसमें बालो के गुच्छे बनी गांठ नजर आई। डॉक्टर प्रकाश के मुताबिक ये बीमारी अक्सर महिलाओं में बहुत कम देखी जाती डॉक्टर प्रकाश ने पेट की सर्जरी के जरिए पेट से ढाई किलो के आसपास बालों का गुच्छा निकाल दिया है फिलहाल सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है।

बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

0

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के माल गोदाम के एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। आग की लपटों से पास में ही एक दुकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने से इलाके की बिजली गुल हो गई।

नवरात्र के आठवें दिन मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

भारतीय हिंदू नव वर्ष संवत 2080, 22 मार्च को शुरू हुआ है। इसी दिन से 9 दिन तक नवरात्र प्रारंभ हुए। नवरात्र के आठवें दिन महाभारत कालीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गांव देहात के हजारों श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर पर आकर मां देवी के दर्शन किए तथा प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। नवरात्र में देवी मंदिर पर पहली बार श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लाइन बिजनौर चांदपुर हाईवे पर काफी दूर तक लगी थी। चांदपुर स्थित महाभारत कालीन सिद्ध पीठ देवी मंदिर सिद्ध स्थान है, यहां पर महाभारत कालीन वटवृक्ष के नीचे मां दुर्गा निवास करती है, वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्रों में श्रद्धालु जन माता के दर्शन करके धर्म लाभ उठाते हैं। ग्रीष्मकालीन नवरात्र में सिद्ध पीठ देवी मंदिर पर 8 दिन तक भव्य आयोजन होता है। जिसमें श्रद्धालु जन मां देवी के दर्शन करके धर्म लाभ कमाते हैं। व्यवस्था में मोहित अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, महेश त्यागी, वीरेंद्र अग्रवाल, सत्येंद्र चंद्रा आदि मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार द्वारा एक भव्य बाइक रैली निकाली गई

0

बढ़ापुर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार द्वारा, एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। जो श्री शिव मंदिर चुन्नी वाला मेन बाजार से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गाे से होती हुई मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर शैलेंद्र गहलोत, जिला प्रमुख विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार ने फीता काटकर रैली का शुभारंभ किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता डीजे की थाप पर राम भक्ति के भजनों पर आनंद महसूस कर चल रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक शुभम पाल, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मन्दीप कुमार जोशी, जिला परियोजना प्रमुख विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री राहुल पाल, रवि बाल्मीकि, बलउपासना प्रमुख, रोहित खुराना, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की सुरक्षा की दृष्टि थानाध्यक्ष अनुज तोमर पुलिस बल के साथ पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बच्चा चोरी के शक में महिला को घेरा

0

बिजनौर के बढ़ापुर के बाजार की 46 सेकंड की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जो 28 मार्च की दोपहर के वक्त की बताई जा रही है। बाजार में एक महिला गोद में लिए बच्चे को लेकर घूम रही थी। कि किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी, आग की तरह फैली अफवाह में भीड़ ने चारों तरफ से महिला को घेर लिया। उसके बाद महिला के साथ भीड़ ने काफी देर तक बदसलूकी की धक्का मुक्की की कर बेइज्जत किया। पुलिस के अफसरों ने तुरंत वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिला की तहरीर के मुताबिक एक आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है। झूठी अफवाह के जाल में फंसी महिला पुलिस की जांच पड़ताल में निर्दाेष साबित हुई है।

एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ का किया गया शुभारम्भ

0

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद धामपुर के द्वारा धामपुर स्थित माँ कालिया वाला मंदिर पर नवरात्रि श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर 24 घंटे की अखण्ड रामायण का पाठ प्रारम्भ किया गया। अखण्ड रामायण पाठ का प्रारम्भ उपजिलाधिकारी मनोज कुमार व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने पूर्ण विधि विधान से किया। पंव परितोष शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन सम्पन्न किया। कार्यक्रम में लिपिक पुष्पेंद्र सक्सेना, पुजारी विजयनाथ, अश्वनी पंडित व पारस पुष्पक उपस्थित रहे।

चांदपुर में विधि विधान के साथ श्री राम चरित्र मानस के अखंड पाठ का किया गया शुभारंभ

0

चैत्र शुक्ल नवरात्र में योगी सरकार के निर्देशानुसार चांदपुर के माता भूमिया देवी मंडी कोटला पर सुबह विधि विधान के साथ श्री राम चरित्र मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी तहसील की मुखिया एसडीएम रीतू रानी चौधरी व पालिकाधिकारियों की देख रेख में रामायण का अखंड शुभारम्भ हुआ। अखंड पाठ के शुभारंभ से पूर्व मंत्रोच्चार से विधिवत पूजन कराया गया। मंडी कोटला मां भूमिया देवी हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण के पाठ से पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना में एसडीएम रीतू रानी चौधरी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता विकास गुप्ता रांकी, मनोज शर्मा नन्नी, पालिका ईओ पूर्णिमा सिंह, जेई रामबाबू व बीजेपी के नेता विवेक कर्णवाल, अमित अग्रवाल सोनू आदि रहे।

चैती अष्टमी के मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लगी लंबी लंबी कतार

0

नगीना धामपुर रोड स्थित रामलीला बाग काली मंदिर में चैती अष्टमी के मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी। दुर्गा माता काली की पूजा अर्चना कर माता को भोग लगा कर श्रद्धालु माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। पूरा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति में अधीन था यह प्राचीन मंदिर पुराने समय से प्रसिद्ध है जो भी जिस मनोकामना से आता उसकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना के लिए मंदिर में आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते है माता की कृपा से उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं अष्टमी के मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन मेले में होता रहा। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता साहू सलिल अग्रवाल, मंदिर मुक्तेश्वर नाथ, अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रबंधक नीरज अग्रवाल, साहू कपिल अग्रवाल, अमित जैन, आलोक चौधरी व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

साइकिल सवार को गुलदार ने हमला कर किया घायल

0

बिजनौर में थाना क्षेत्रों में गुलदार ने आतंक बरपा पर रखा है दरअसल यह तस्वीरें हैं। बिजनौर जनपद के थाना कोतवाली शहर के गांव नसीरी के जंगल की जहां पर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का नौकर सूर्य कुमार खेत पर काम करने गया था। खेत में घात लगाये बैठे गुलदार ने सूर्य कुमार पर धावा बोल दिया। हमले के दौरान शोर शराबा होता देख गुलदार गन्ने के खेत में जा घुसा हालांकि इस बीच जंगल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।